शिक्षा से ही भावी जीवन होगा प्रशस्त : वर्मा

 जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

शाहपुरा (संस्कार न्यूज़) निकटवर्ती त्रिवेणीधाम साईवाड़ मोड़ स्थित बलाई छात्रावास में राजस्थान बलाई विकास संस्थान द्वारा आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं को लेकर संस्थान के संरक्षक गणपत वर्मा व अध्यक्ष डॉ. बी.डी. नैनावत के नेतृत्व में छात्रों का मार्गदर्शन किया गया। संस्थान के महामंत्री राजकुमार इन्द्रेश ने बताया कि इस अवसर पर छात्रावास में अध्ययनरत पैंसठ विद्यार्थियों को आने वाली रीट परीक्षा, पटवारी परीक्षा, रेलवे परीक्षा, बैंक परीक्षा व अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए संबलन प्रदान करते हुए वर्मा ने कहा कि शिक्षा से ही भावी जीवन प्रशस्त होगा व समाज को नई दिशा मिलेगी। आप अपने माता-पिता के सपने पूर्ण करने में जी जान से जुट जावें, छात्रावास की भौतिक सुविधाओं में कोई कमी नहीं आएंगी। 

डॉ. नैनावत ने आने वाले समय में आर्थिक महत्वों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे समाज का मूल व्यवसाय कपड़े बुनना था, जो अब हमसे कोसों दूर हो गया हैं। अतः अपने जीवन को सफल बनाना है तो सकारात्मक सोच के साथ अध्ययन में निरंतरता बनी रहनी चाहिए, सफलता अवश्य ही आपके कदम चूमेगी। नवनियुक्त उपाध्यक्ष जगदीश नीझर का अभिनन्दन किया गया। महामंत्री राजकुमार इन्द्रेश ने कहा कि आने वाले समय में समाज के एक्सपर्ट से छात्रों का मागदर्शन करने के लिए हेमंत कुमार निर्मल के नेतृत्व में एक कमेटी गठित की गई है।

इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीताराम बुनकर, कोषाध्यक्ष जगदीश बुनकर, छात्र प्रकोष्ठ प्रभारी रवि शंकर नैनावत सहित समाज के प्रबुद्ध जन व समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments