ग्वालियर नगर निगम में तिरंगा लगाते समय बड़ा हादसा

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

मध्यप्रदेश (संस्कार न्यूज़) देश में स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले मध्यप्रदेश के ग्वालियर से दर्दनाक घटना सामने आई है।  जहां स्वतंत्रता दिवस की तैयारी के दौरान ग्वालियर के महाराज बाड़ा स्थित नगर निगम कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने के दौरान हाइड्रोलिक मशीन टूट गई और तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। वहीं हादसे में घायल लोगों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।


इस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर दुख जताया है। उन्होंने लिखा कि ग्वालियर में महाराज बाड़ा स्थित पोस्ट ऑफिस पर मशीन अनलोड करते समय हुई दुर्घटना में 3 कर्मचारियों के निधन व 3 लोगों के घायल होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति, परिजनों को संबल देने व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

यह भी पढ़े - परिषद कार्यालय पर होगा झंडारोहण

वहीं इस हादसे के बाद वहां उपस्थित भीड़ आक्रोशित हो गई और प्रदर्शन करने लगी। कुछ देर बाद जब घटनास्थल पर प्रभारी नगर निगम के आयुक्त मुकुल गुप्ता पहुंचे तो भीड़ में से एक शख्स ने चांटा लगा दिया। इसके बाद पुलिस के हस्तक्षेप से निगम अधिकारियों को वहां से सुरक्षित निकाला गया।



हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.




Post a Comment

0 Comments