जिला कारागृह में विहिप ने पंखे किए समर्पित

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

भीलवाड़ा (संस्कार न्यूज़) राजस्थान के भीलवाड़ा जिला कारागृह  में  काफी दिनों से कैदियों को गर्मी में बार बार पंखे ख़राब हो जाने से भारी परेशानी का सामना करना पड रहा था | यह परेशानी जिला कारागृह  अधीक्षक प्रमोद सिंह शेखावत ने नगर के  समाज सेवकों को बताई | इस पर विश्व हिन्दू परिषद ने जन सहयोग से 10 पंखे तत्काल भिजवाए गए |

विश्व हिन्दू परिषद् के जिलाघ्यक्ष रामप्रकाश बहेड़िया ने बताया कि जिला कारागृह में जिला कारागृह अधीक्षक के कार्यभार संभालने से कारागृह परिसर में कायाकल्प हुई | बंदियों की समस्या हेतु जन सहयोग से परिजनों की स्मृति में पंखो को समर्पित करने के समय आचार्य ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवकिशन आचार्य, विश्व हिन्दू परिषद् के बद्री लाल सोमानी, इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव रमेश मूंदड़ा, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष कन्हैया लाल स्वर्णकार,धर्मजागरण के सत्यनारायण श्रोत्रिय भी उपस्थित रहे |

जिला कारागृह  के अधीक्षक प्रमोद सिंह शेखावत ने बताया कि अभी जिला कारागृह  में 400 से ज्यादा बंदियों के सुबह शाम भोजन व्यवस्था हेतु रोटी बनाने वाली मशीन की सख्त जरूरत है,कोई भी संगठन या  भामाशाह ये नेक कार्य करके सहयोग कर सकता है ।

- रिपोर्ट : जयन्तीलाल कोशिथल


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments