भारत स्काउट गाइड संगठन के स्टेट चीफ कमिश्नर ने ली बैठक

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

उदयपुर (संस्कार न्यूज़) राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय उदयपुर के तत्वावधान में सर्किट हाउस में जे.सी मोहंती स्टेट चीफ कमिश्नर स्काउट गाइड ने उदयपुर संभाग के सभी जिलों के  नव नियुक्त जिला मुख्यायुक्त एवं  जिला संगठन आयुक्त की आवश्यक बैठक लेकर भारत स्काउट व गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा हाल ही में किये गए नियमों में संसोधनों के अनुसार जिला सेटअप व्यस्थता को सुचारू और सुव्यवस्थित करने के लिए आवश्यक निर्देशन, मार्गदर्शन दिया गया।

बैठक के शुरू आत में अतिथियों का स्काउट गाइड संगठन का स्कार्फ पहनाकर ओर पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनन्दन किया।इस अवसर पर देवस्थान विभाग राजस्थान सरकार के आयुक्त एवंं उदयपुर मण्डल भारत स्काउट व गाइड के डिवीजनल चीफ़ कमिश्नर जितेन्द्र कुमार उपाध्याय ने संभाग की उपलब्धियों एवं परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी।

सहायक राज्य संगठन आयुक्त रामजस लिखाला, सहित जिलो के सी ओ स्काउट एवं गाइड सुरेंद्र कुमार पाण्डे, उदयपुर, छैल बिहारी शर्मा, राजसमंद,दीपेश शर्मा बांसवाड़ा, चंद्र शंकर श्रीवास्तव प्रतापगढ़,रेखा शर्मा प्रतापगढ़ ने अपने अपने जिले की  श्रेष्ठ उपलब्धियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। 

जितेन्द्र कुमार उपाध्याय ने जें.सी मोहंती सहित सभी जिलों के उपस्थित मुख्य आयुक्त बांसवाड़ा के फूलचंद पारगी, चितौड़गढ़ के डा. शयाम सिंह मणडलिया, प्रतापगढ़ के रामलाल, राजसमंद के डा राकेश तेलंग का शाब्दिक स्वागत किया।


बैठक का संचालन रामजस लिखाला, सुरेंद्र पाण्डे एवं दीपेश शर्मा ने किया। सभी ने उदयपुर संभाग की भारत स्काउट गाइड प्रवृति को निरंतर प्रगति शीलता एवं हर संभव सहयोग प्रदान करने हेतु आश्वस्त किया।


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments