जयपुर के रामगंज में बदमाशाें ने एटीएम को कुल्हाड़ी से तोड़कर ले जाने का किया प्रयास

 जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार न्यूज़) जयपुर के रामगंज में बदमाशाें ने कैनरा बैंक के एटीएम को कुल्हाड़ी से तोड़कर ले जाने का प्रयास किया। एटीएम के सामने ई-रिक्शा वालों ने आवाज सुनकर तोड़ते हुए देख लिया। जैसे ही पुलिस पहुंची तो बदमाश भाग गये । पुलिस ने करीब दो घंटे तक बदमाशों का पीछा किया। बदमाश गलियों से निकलकर फरार हो गए। एटीएम में करीब 35 हजार रुपए थे। फिलहाल जयपुर पुलिस बदमाशाें की तलाश में जुटी हुई है।



रामगंज थानाधिकारी बनवारीलाल मीणा ने बताया कि घाटगेट के पीछे घोसियों का मोहल्ला में कैनरा बैंक का एटीएम है। सोमवार रात करीब तीन बजे एटीएम में करीब 3-4 बदमाश आ गए। उनके पास  कुल्हाड़ी भी थी और एटीएम में अंदर जाकर बॉक्स को काटने लगे। एटीएम के पास में ही कुछ ई-रिक्शे वाले बैठे हुए थे। एटीएम के अंदर से आवाजों को सुनकर वे पास में गए। उन्होंने एटीएम को कुल्हाड़ी से काटते हुए देख लिया। ई-रिक्शा वालों ने तुरंत पुलिस को कॉल कर दिया। एटीएम को तोड़ने की सूचना मिलने ही गश्त कर रही रामगंज पुलिस पहुंच गई। पुलिस को देखते ही बदमाश गाड़ी लेकर भागने लगे।

यह भी पढ़ें - विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष पर हुआ पौधारोपण

एटीएम को तोड़ने के बाद भागे बदमाशों का ई-रिक्शे वालों ने भी पीछा किया। वे किस तरफ से निकल कर भागे। ई-रिक्शे वालों ने पुलिस को बताया। तब तक पुलिस की चार गाड़ियां भी आ पहुंची। करीब दो घंटे तक पुलिस की टीमें बदमाशों का पीछा करती रही। बदमाश गलियों से निकल कर भाग गए। रामगंज इलाके में पुलिस बदमाशों की तलाश में घूमती रही। बदमाशों का कहीं भी पता नहीं लग सका।



हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


Post a Comment

0 Comments