पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी ने खेजरोली में किया चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

खेजरोली (संस्कार न्यूज़) आज ग्राम पंचायत खेजरोली में पंचायत समिति गोविंदगढ़ के वार्ड संख्या 28  एवं वार्ड संख्या  29  एवं जिला परिषद वार्ड संख्या 1 के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भगवान सहाय सैनी ने किया |

इस अवसर पर मुख्य अतिथि दिनेश कुमार सैनी अध्यक्ष माली समाज चौमू, मुख्य वक्ता विष्णु कुमार सैनी चेयरमैन नगरपालिका चौमू , विशिष्ट अतिथि बंशीधर लांबा पूर्व वाइस चेयरमैन चौमू ,फूलचंद बाज्या ,रामेश्वर दयाल यादव पूर्व सरपंच खेजरोली,मुकेश सैनी उपसरपंच खेजरोली, शंकर लाल सैनी अध्यक्ष सैनी समाज खेजरोली, शीशराम जाट, शिम्भू दयाल सैनी ,बनवारी लाल कटारिया एवं सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे | इस अवसर पर आए हुए सभी अतिथियों का माला व साफा के साथ सम्मान किया गया |


जिला पार्षद  वार्ड संख्या 1 से उमीदवार श्रीमती कमलेश दैवी, गोविन्दगढ पंचायत समिति वार्ड संख्या 29 की उम्मीदवार श्रीमती तारा देवी सैनी एवं वार्ड संख्या 28 के उम्मीदवार एडवोकेट चरण सिंह जाट का सम्मान आम जनता खेजरोली द्वारा किया गया |

इस अवसर पर विष्णु कुमार सैनी ने अपने जोशिले भाषण में सभा को संबोधित किया एवं बताया की राजस्थान सरकार ने किसानों के साथ न्याय करते हुए कृषि बिलों में 1000 रु महीने की छूट सब्सिडी के रूप में की और दूसरी तरफ केंद्र सरकार तेल,डीजल, पेट्रोल, गैस के दाम बढ़ाकर आमजन की कमर तोड़ रही है तथा 70 वर्ष में पिछली सरकारों द्वारा बसाई गई परिसंपत्तियों बेचकर यह सरकार अपने चहेतों को फायदा पहुंचा रही है | इसीलिए आने वाली 29 तारीख को होने वाले पंचायत समिति एवं जिला परिषद के चुनाव में कांग्रेस को वोट देकर भारी मतों से विजय बनाने का संकल्प दिलाया एवं गोविंदगढ़ का बोर्ड कांग्रेस का बनाने का आह्वान किया गया |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069, एईएन प्रथम-01423-220006, एईएन द्वितीय-01423-220013, निगम सामोद-01423-240004.

Post a Comment

0 Comments