एक पृथ्वी एक घर कार्यक्रम संपन्न

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

उदयपुर (संस्कार न्यूज़) हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड एवं डब्लू डब्लू एफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में एक पृथ्वी एक घर कार्यक्रम का आयोजन किया गया |

कार्यक्रम का संचालन कर रहे डब्ल्यू डब्ल्यू एफ इंडिया के प्रभारी अधिकारी उदयपुर संभाग अरुण सोनी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य वक्ता नरेंद्र औदीच्य एवं सम्मानित अतिथि रिपुदमन सिंह गिल राज्य संगठन आयुक्त स्काउट ने प्रोग्राम को लांच किया |

कार्यक्रम में उपस्थित संगीत सक्सेना डब्ल्यू.डब्ल्यू. एफ.- इंडिया निर्देशक मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्य ने विस्तार से कार्यक्रम के बारे में बताते हुए बताया कि हम प्रदूषित हो रहे पर्यावरण को किस तरह से विभिन्न माध्यमों से रोक सकते हैं | उन्होंने बताया कि हम रीसाइक्लिंग के माध्यम से आवश्यकतानुसार पानी का उपयोग करें,सैनिटेशन की व्यवस्था, शिक्षा प्रणाली में परिवर्तन लाते हुए स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देते हुए शिक्षकों के सहयोग से बालक बालिकाओं को प्रेरित करके प्रकृति से जोड़ते हुए किचन गार्डन तैयार करना, अधिक से अधिक वृक्षारोपण, पॉलीथिन का सीमित उपयोग करना, कपड़े के बैग का उपयोग करना, वेस्टेज को नदी नालों में नहीं डाल कर सूखा कचरा गीला कचरा का उपयोग करके वर्मी कंपोस्ट तैयार करना आदि के बारे में बताते हुए छोटे-छोटे वीडियो के माध्यम से समझाने का प्रयास किया | यह कार्यक्रम लगभग 3 माह तक संचालित किया जाएगा |

उक्त कार्यक्रम में हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड राजस्थान राज्य से जिला शिक्षा अधिकारी, जिला सचिव, अध्यापक, प्रधानाचार्य, स्काउट गाइड, रोवर रेंजर, डिस्ट्रिक्ट ऑर्गेनाइजर एवं प्रतिनिधियों के साथ स्काउट गाइड ने बढ़ चढ़कर भाग लिया | कार्यक्रम में शशांक दुबे डब्ल्यू.डब्ल्यू. एफ.- इंडिया वरिष्ठ शिक्षा अधिकारी मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्य ने भी भाग लिया |

कार्यक्रम के अंत में सहायक राज्य संगठन आयुक्त प्रदीप मेघवाल ने सभी का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments