183 बच्चों को रोग प्रतिरोधक क्षमता वर्धक स्वर्णप्राशन नि:शुल्क करवाया

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

चौंमू (संस्कार न्यूज़) आज पुनर्वसु (पुष्य )नक्षत्र के उपलक्ष में राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय चौमू में बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्यूनिटी) बढ़ाने हेतु  डॉ .यादराम प्रजापत के नेतृत्व एवं श्री फाउंडेशन चौंमू के सहयोग से जन्म से 16 वर्ष  तक की आयु के 183 बच्चों को नि:शुल्क स्वर्णप्राशन करवाया गया प्रथम130, द्वितीय 43 तृतीय 10 डोज बच्चों को पिलाई गई |


डॉ. यादराम प्रजापतने बताया किआयुर्वेदिक ओषधि स्वर्णप्राशन के उपयोग करने से कई बच्चों में रुका हुआ मानसिक शारीरिक विकास शुरू हुआ है बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु स्वर्णप्राशन आयुर्वेद शिक्षा प्रणाली में बहुत ही कारगर  साबित हो रही है स्वर्णप्राशन से बच्चों में बीमारियों से लड़ने की इम्यूनिटी पैदा होती है स्वर्णप्राशन  बच्चे में संक्रमण से बचाव हेतु एक विशिष्ट स्थान रखती है इसके निश्चित मात्रा में बच्चे को रोजाना देने से बच्चों में स्वस्थ रहने के साथ-साथ मानसिक और शारीरिक कमजोरी दूर होती है इससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है |

यह भी पढ़ें-कालाडेरा पुलिस ने आत्महत्या के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार


इस कार्य में चिकित्सालय प्रभारी डा.फतेह सिंह सैनी , डा.शेरसिह गुर्जर ,डा .दीपक यादव, लीलाधर गुप्ता, कैलाश चंद्र वर्मा, चंदू जांगिड़, डॉ सुरेश कुमार सैनी,  मनोज  हेमंत खंडेलवाल, सुरेश रावत ,का विशेष सहयोग रहा । राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय चौंमू में मार्च 2021 से प्रत्येक माह के पुष्य नक्षत्र को नि:शुल्क स्वर्णप्राशन करवाया जा रहा है। सुवर्णप्राशन में नैनो पार्टिकल स्वर्ण भस्म ,दूधिया वचा, सौठ, मूसली, ब्राह्मी घृत एवं शहद के द्वारा विशेष प्रक्रिया के तहत बनाया हुआ अवलेह होता है जो कि बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को को बढ़ाता है।



हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments