नरेना कस्बे में 4 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया

 जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

नरेना (संस्कार न्यूज़)  राजधानी जयपुर के नरेना कस्बे में 4 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी सुरेश बलाई को गिरफ्तार किया है | इस आरोपी को दबोचने के लिए पुलिस के 600 से ज्यादा जवान ने 24 घंटे तक कड़ी मशक्कत की, जिसके बाद पुलिस को ये सफलता हासिल हुई है | पुलिस ने आरोपी को दूदू के लापोड़िया गांव के खेतों में खड़ी फसल के बीच से गिरफ्तार किया गया |


12 अगस्त को बच्ची के पिता द्वारा बच्ची के अपहरण की नरैना थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी | इसके बाद तालाब में तैरता हुआ बच्ची का मृत शरीर मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई थी, बच्ची का शव मिलने के बाद से ही भारी संख्या में लोग CHC के बाहर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े थे और शव को लेने से इंकार कर रहे थे | ऐसे में पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर दबिश दी और आरोपी को मामले  में गिरफ्तार कर लिया है | 

यह भी पढ़े - रुक्क्षमणी कुमारी करेंगी मोरीजा स्थित निवास पर झंडारोहण


वहीं, पुलिस ने शव बच्ची के शव को परिजनों को सौंप दिया और ग्रामीणों से धरना समाप्त करने की अपील की, लेकिन ग्रामीण आरोपियों को फांसी देने की मांग पर अड़े रहे और जब बच्चे का शव सुपुर्द किया गया तो ग्रामीणों ने धक्का-मुक्की करते हुए माहौल खराब करने की कोशिश की, इस पर पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए भीड़ को वहां से खदेड़ा |

यह भी पढ़े - पूर्व विधायक ने पौत्री के जन्मदिवस पर गौशाला के लिए चारे की गाड़ी रवाना की

वहीं, कस्बे में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस का जाप्ता मौजूद है, लगातार कस्बे में नजर बनाए हुए हैं, मौके पर एडीएम एसडीएम एसपी सहित दर्जनों थानों की पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद है |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


Post a Comment

0 Comments