जीवनरक्षा को लेकर हो जाएं सजग, जल्द लगवाएं वैक्सीन - जांगिड

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार न्यूज़) पूरी दुनिया में भयंकर वायरस कोरोना ने लाखों लोगों का जीवन का हरण कर लिया है। इससे बचने के लिए वैक्सीन का मंगल टीका जरूर लगाए और अपने जीवन की रक्षा करें। 

यह बात जयपुर की जगतपुरा स्थित सरकारी डीस्पेंसरी वार्ड नम्बर 48, केशर विहार में आए कई हिंदी व राजस्थानी फिल्मों एवं धारावाहिकों में काम कर चुकें राजस्थान के प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता राज जांगिड ने कोरोना का मंगल टीका लगवाते हुए कही । 

उन्होंने बताया कि अपने जीवन को कोरोना जैसी भयंकर महामारी से बचाने के लिए सरकार की तरफ से किए जा रहे अथक प्रयासों द्वारा उपलब्ध वैक्सीन चिकित्सा टीम मेडिकल ऑफिसर डाक्टर हितेशिका मेहर, सुरभि शर्मा, ओमप्रकाश खण्डेलवाल, प्रज्ञा शर्मा, जालजा सीबी, नागेन्दरा बाला, मोनू शर्मा, रोहिताश कुमार, भरतकुमार, दिनेशलाल, अशोककुमार, विमला मीना,पप्पू भाई , सीता मीणा, ममता मीणा, विमला चोधरी, सुमन यादव, भारती शर्मा, राज कपुर भास्कर, मो. जफ़र आदि के नेतृत्व में लगवाई। 

राज जाँगिड ने सभी से आह्वान करते हुए कहा कि भयंकर महामारी से सभी को बचना चाहिए और वैक्सीन जल्द से जल्द लगवानी चाहिए, इससे खुद भी बचेंगे और अपनों को भी बचाएंगे ।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रदेश की जनता को कोरोना से बचाने के लिए किए जा रहे बहुत ही अच्छे प्रबंधन को लेकर भी फिल्म अभिनेता राज जाँगिड ने सरकार की भूरी भूरी प्रंसशा की ।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments