पर्यावरण हित संस्थान की अनूठी पहल "जन्मदिन पर पौधारोपण एवं रक्तदान"

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार न्यूज़) पर्यावरण हित संस्थान के संयोजक राजेन्द्र जांगिड ने अपने जन्मदिवस के शुभ अवसर पर जीवन का 17 वाँ रक्तदान एवं चन्दन जांगिड ने 5 वी बार रक्तदान किया एवं पाँच छायादार पौधे अपने आवास पर पूर्व वार्डपंच रतनदेवी जांगिड, अक्षित ,साक्षी, रितुराज की उपस्थिति मे लगाकार जन्मदिन मनाया । जन्मदिवस पर रक्तदान जेसे पुनित कार्य करने पर ममता ब्लड़ सेन्टर चौमूं के संचालक अर्जुन यादव एवं सी एम यादव के द्वारा दोनों रक्तदाताओ को सम्मानित किया गया ।

इस दौरान खवारानीजी ग्राम पंचायत के शिवपुरा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय परिसर में भी कन्या उपवन योजनान्तगर्त छात्रों एवं अभिभावको को 100 पौधे वितरित करवाये एवं खवारानीजी के रामजीलाल महावर ने अपनी पुत्री के जन्मदिन एवं राजेन्द्र जांगिड ने अपने जन्मदिन पर विधालय परिसर में पाँच पाँच पौधे लगाकर उनकी नियमित देखभाल करने का संकल्प किया। 


इस दौरान विधालय प्रधानाध्यापक राजकुमार शर्मा, श्रीमती कमला देवी जांगिड फाउडेशन अध्यक्ष श्रवण जांगिड बगवाडा, पीईईओ विकास शर्मा, ग्राम भारती समिति सचिव कुसुम जेन, सरिता योगी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे |

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments