सचिवालय नगर योजना को लेकर हुई उच्च स्तरीय बैठक

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार न्यूज़) सचिवालय नगर योजना के विवादों के निपटारे व पात्र व्यक्तियों को पट्टे की राह आसान करने के लिए सरकार ने गंभीर प्रयास किए हैं ।

सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक हुई । प्रमुख शासन सचिव सहकारिता भास्कर ए. सांवत , रजिस्ट्रार सहकारिता मुक्तानंद अग्रवाल भी बैठक में मौजूद रहे ।

सचिवालय नगर पीड़ित संघर्ष समिति ने इस योजना को लेकर हजारों पीड़ितों की समस्या पर संज्ञान लेने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना,प्रमुख शासन सचिव के प्रति आभार जताया और धारा 55 में ग्यारह सालों से से चल रही जाँच व अन्य विभागीय जांचों को व्यापक हित में अविलंब सार्वजानिक करने की मांग की साथ ही योजना के शीघ्र निपटारे का अनुरोध किया । 

सचिवालय नगर पीड़ित संघर्ष समिति के अध्यक्ष अशोक मेहता ने बताया कि दो सालों से रजिस्ट्रार सहकारिता द्वारा सरकार से उच्च स्तरीय कमेटी के गठन के लंबित प्रस्ताव पर कार्यवाही करने तथा अब तक की विभागीय कार्यवाही के तथ्य,प्रगति रिर्पोट को सार्वजानिक करने की मांग रखी गई |

गौरतलब है कि  प्रमुख शासन सचिव सहकारिता भास्कर ए. सांवत से संघर्ष समिति के अध्यक्ष अशोक मेहता,राष्ट्रीय मानव अधिकार परिषद् के उपाध्यक्ष राजेन्द्र ताम्बी,चौमू प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष रामावतार शर्मा ने व्यक्तिगत मुलाकात कर योजना की लंबित कार्यवाहियों,जांचों को जल्दी पूरा कर फाइनल सूची व्यापक हित में सार्वजानिक कराने, योजना के जेडीए नक्शे को भवन मानचित्र से अनुमोदन करा जारी करवाएं और जल्दी से जल्दी पीड़ितों को भौतिक कब्जा दिलवा कर जेडीए पट्टे दिलाने की मांग रखी ।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments