बाल गंगाधर तिलक जयंती पर राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

लाडनूं (संस्कार न्यूज़) जैन विश्व भारती संस्थान में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को बाल गंगाधर तिलक जयंती का आयोजन किया गया। 

कुलपति प्रो. बीआर दूगड के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में आचार्य कालू कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी ने बाल गंगाधर तिलक को गरमदल के नेता व महामना व्यक्तित्व के धनी बताते हुए उनके जीवन परिचय एवं उल्लेखनीय कार्यों से अवगत कराया। 

उन्होंने बताया कि बाल ने राष्ट्र सेवा, समाज सेवा व देश सेवा को विशेष महत्त्व देने के साथ शिक्षा को बढ़ावा देने पर बल दिया। अंग्रेजों की नीति का घोर विरोध किया। उनकी मराठी व केसरी पत्रिका में अनेक लेख प्रकाशित हुए, जो अंग्रेजों के लिए चुनौतीपूर्ण रहे। राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर के मनोविज्ञान विभाग के निवर्तमान विभागाध्यक्ष प्रो. एवी सिंह मदनावत ने कहा कि बाल गंगाधर तिलक ने अपने 'स्वराज्य मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है' नारे को सार्थक किया। बाल गंगाधर तिलक देशभक्त तथा गुलामी को दूर कराने में अग्रणी व्यक्तित्व रहे है। युवाओं के प्रणेता, लोकप्रिय नेता के साथ वे भारतीय संस्कृति के प्रबल समर्थक रहे। 

सिकारपुर बुलंदशहर के श्यामलाल पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अशोक शर्मा ने कहा कि बाल गंगाधर तिलक की प्रेरणा राष्ट्र की, शिक्षा की, संस्कृति की व देश की समस्या के समाधान करने में सहायक है। उनके प्रेरक प्रसंग, घटनाओं, विचारों से अवगत कराया तथा बताया कि उन्होंने अनेक विषयों का अध्ययन किया व अध्ययन में उनकी विशेष रूचि रही। वे प्रतिभाशाली थे एवं गणित के मेघावी छात्र रहे थे। अंग्रेजों की  शोषण पद्धति का उन्होंने घोर विरोध किया था। अंग्रेजों के डंडा, दंड व झंडा को उन्होंने बंद किया। उन्होंने ने अग्रेंजों का सांचा ही बदल दिया तथा स्वराज्य को छोटे-छोटे गांवों तक पहुंचाने का प्रयास किया। 

कार्यक्रमके संयोजक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. बीएल जैन ने प्रारम्भ में अतिथि परिचय दिया और अंत में आभार ज्ञापित किया।

- रिपोर्ट : जगदीश यायावर 


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments