पर्यावरण संरक्षण सबकी जिम्मेदारी : डॉ योगेश यादव

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर(संस्कार न्यूज़) केजीआई संस्थान सिगनोर के माध्यम से चल रहे नमामि प्रकृति अभियान के तहत युवा राजसिंह चौहान जयपुर से साईकिल से रवाना हुई यात्रा का ग्रामीण शिक्षा व स्वास्थ्य उत्थान संस्थान जयपुर के कार्यालय चौमूं मे अध्यक्ष बन्नालाल यादव के नेतृत्व मे स्वागत किया गया। पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के एसोसिएट प्रोफेसर डा योगेश यादव ने नमामि प्रकृति अभियान की सराहना करते हुए कहा कि जीवन में पौधारोपण कर पौधों की सुरक्षा करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण के दौरान जिस प्रकार संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन की कमी महसूस हुई। उससे प्रत्येक मनुष्य को सबक लेते हुए एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। उन्होने कहा कि केजीआई संस्थान सिगनोर के साईकिल यात्रा कार्यक्रम को लेकर उत्साह आमजन के लिए वाकई प्रेरणादायक है। 

केजीआई संस्थान सिगनौर के अध्यक्ष  डा हरिसिंह  गोदारा के सानिध्य मे जयपुर से सिगनोर की तीन दिवसीय  साईकिल यात्रा लगभग दस कस्बों व दर्जनों गांवों से गुजरेगी। उल्लेखनीय है कि यह यात्रा स्वच्छ, स्वस्थ व  समृद्ध पर्यावरण के लिए आज विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस के अवसर पर शुरू की गई है। राजसिंह चौहान ने बताया कि वे प्लास्टिक मुक्त घर परिवार,नदी पहाड वृक्ष पूजन, वृक्षारोपण,औषधीय वाटिका निर्माण,  पशु- पक्षी सेवा,वर्षा जल संरक्षण, रक्षाबंधन पर बहन- बेटी को उपहार स्वरूप पेड़ देने की परम्परा को लेकर यात्रा कर रहे है। इस अवसर पर संस्थान का पोस्टर का भी विमोचन किया गया। इस मौके पर महावीर यादव,शुभम सोनी, रामलाल शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

-रिपोर्ट : मनोज सैनी 


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments