घोटे वाले हनुमान मंदिर में गुरुपूर्णिमा पर गुरु की पूजा कर लिया आशीर्वाद

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार न्यूज़) गुरु पूर्णिमा पर नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं व पुरुषों ने अपने गुरुओं की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया और परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान मंदिरों, घरों एवं गुरुजनों के समाधि स्थलों पर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए पूजा अर्चना व प्रसाद वितरण हुआ। 

शहर के सामोद रोड घाटावाल कृषि फार्म में बना घोटे वाले हनुमान मंदिर में शुक्रवार सवेरे 8 बजे से ही हनुमान जी की झांकी सजाई गई एवं रामायण पाठ कर हवन पूजा किया गया। शिष्यों ने अपने गुरु का वंदन कर गुरु पूजन किया। 

वहीं गुरु हनुमान सहाय घाटा वाला ने भी गुरु-शिष्य परंपरा का निर्वहन करते हुए उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया। यहां गुरु पूजन के लिए लोगों को कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। इस अवसर पर रामायण पाठ की पूर्णाहुति कर प्रसाद वितरण किया गया। इन समस्त कार्यक्रमों में सरकार द्वारा कोराना गाईड लाईन का पूर्ण पालन किया गया । यह कार्यक्रम आज भी जारी रहेगा क्योंकि इस बार गुरु पूर्णिमा महोत्सव 2 दिन का मनाया जा रहा है।

- रिपोर्ट : राजेंद्र सैनी 


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments