आरएलपी ने आरएएस में चयनित अभ्यर्थियों का किया सम्मान


जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार न्यूज़) शहर के जयपुर रोड स्थित रालोपा कार्यालय पर रालोपा के प्रदेश महामंत्री छुटटन यादव ने चौमूं विधानसभा क्षेत्र से आरएएस में चयनित ग्राम ईटावा भोपजी की सुमन चौधरी, अणतपुरा चिमनपुरा की प्रियंका  यादव, राधाबाग चौमूं की शानू अग्रवाल, इन्द्रा काॅलोनी  चौमूं के मनीष शर्मा, ग्राम आष्टीकलां के दिनेश यादव का माला व साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया। 


प्रदेश महामंत्री छुटटन यादव ने कहा कि चौमूं विधानसभा क्षेत्र से 8 अभ्यर्थियों का आरएएस में चयन हुआ है जो कि क्षेत्र के लिए गौरव का क्षण हैं। सफलता का एहसास मेहनत करने से ही मिलता है। मेहनत करने के बाद उसका स्वरूप असर सामने आ जाता है। अतः मेहनत करना बहुत ही जरूरी एवं आवश्यक है। 

उन्होंने सभी प्रतिभाओं से आहवान किया कि वे अपनी सेवाकाल में पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी के साथ राज कार्य को सम्पादित करते हुए जनता की सेवा करेंगे एवं समाज के अन्तिम पंक्ति के व्यक्तियों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित कर उन्हें राहत पहुचाएंगे। 

यह भी पढें - युवाओं ने जोश के साथ किया नगर पालिका अध्यक्ष का स्वागत

इस मौके पर डाॅ. एन सी निठारवाल, डाॅ. शिखा मील बराला, सुषमा यादव ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री रामबाबू गोरा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुकेश घोसल्या,  लालचन्द झाझडा, बलदेव यादव, पार्षद पृथ्वीराज योगी, संजय शर्मा, पुरुषोत्तम यादव, मुकेश खण्डेलवाल, सीताराम यादव, विष्णु शर्मा, अनुज यादव, भवानीशंकर आसीवाल, कानाराम  यादव, मुकेश यादव, राजू सोढ, रामसिंह यादव, दीपक बराला, दीपक पलसानिया, विजय कुमावत, अभिषेक सैनी, विजय वर्मा, रविन्द्र निठारवाल, शंकर यादव, मुकेश कलवानिया, योगेश यादव, बाबूलाल यादव, योगेश कुमावत, दीपक अग्रवाल, मुकेश गुलिया, सुभाष चौधरी, धनराज यादव, मक्खन बराला, राजेश जांगिड, तेजपाल चौपडा, अंजार शाह, राज सेरावत, कृष्ण मावलिया, कैलाश कुमावत, शुभम पारीक, विकास यादव, मालीराम यादव, राजू गुलिया सहित रालोपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।



हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments