'जानी', शब्द सुनते ही याद आते हैं राजकुमार

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

मुंबई (संस्कार न्यूज़) 'जानी', ये सिर्फ एक शब्द नहीं, बल्कि ये अंदाज है जिसको राजकुमार ने इस तरह से बोला कि गली के बच्चे-बच्चे की ज़ुबां पर यूं चढ़ा कि अब तक नहीं उतरा। बॉलीवुड को अपनी डायलॉग डिलीवरी से कायल करने वाले राजकुमार की आज पुण्यतिथि है। आज के ही दिन 3 जुलाई 1996 को केवल 70 वर्ष की उम्र में राज कुमार दुनिया को अलविदा कह गए थे। 



राजकुमार का फिल्मों में आने का किस्सा बेहद दिलचस्प है। राजकुमार फिल्मों में आने से पहले सब इंस्पेक्टर थे और मुंबई के माहिम पुलिस स्टेशन में तैनात थे। राजकुमार मुंबई के जिस थाने मे कार्यरत थे वहां अक्सर फिल्म उद्योग से जुड़े लोगो का आना-जाना लगा रहता था। एक बार पुलिस स्टेशन में फिल्म निर्माता बलदेव दुबे आये हुये थे। वह राजकुमार के बातचीत करने के अंदाज से काफी प्रभावित हुए और उन्होंने राजकुमार से अपनी फिल्म 'शाही बाजार' में अभिनेता के रूप में काम करने की पेशकश की। बस फिर क्या था हिंदी सिनेमा को राजकुमार मिले और दर्शकों को बेहतरीन अभिनेता।राजकुमार की मशहूर फिल्मों में पाकीजा, वक्त, सौदागर, तिरंगा, हीर रांझा, मरते दम तक जैसी फिल्में हैं। 

राजकुमार के कुछ मशहूर डायलॉग जिन्हें लोग आज भी पसंद करते हैं:-

हम आंखों से सुरमा नहीं चुराते। हम आंखें ही चुरा लेते हैं।- तिरंगा

इस दुनिया के तुम पहले और आखिरी बदनसीब कमीने होगे, जिसकी न तो अर्थी उठेगी ओर न किसी के कंधे का सहारा, सीधे चिता जलेगी।- मरते दम तक

हमारी जुबान भी हमारी गोली की तरह है। दुश्मन से सीधी बात करती है। - 'तिरंगा'

हम कुत्तों से बात नहीं करते- मरते दम तक

आजकल का इश्क जन्मों का रोग नही है, वक्ती नशा है, शाम को होता है, सुबह उतर जाता है।- बेताज बादशाह

हम तुम्हें वह मौत देंगे जो न तो किसी कानून की किताब में लिखी होगी और न ही किसी मुजरिम ने सोची होगी। - 'तिरंगा'

जानी...हम तुम्हें मारेंगे और जरूर मारेंगे, पर बंदूक भी हमारी होगी और गोली भी हमारी होगी और वह वक्त भी हमारा होगा। - सौदागर

यह भी पढें - आमिर खान ने लिया चौकाने वाला बडा फैसला

हमको मिटा सके ये जमाने में दम नहीं, हमसे जमाना है जमाने से हम नहीं- बुलंदी

शेर को सांप और बिच्छू काटा नहीं करते.. दूर ही दूर से रेंगते हुए निकल जाते हैं- सौदागर 

ना तलवार की धार से ना गोलियों की बौछार से बंदा डरता है तो सिर्फ परवर दिगार से- तिरंगा

जिसके दालान में चंदन का ताड़ होगा वहां तो सांपों का आना-जाना लगा ही रहेगा।– बेताज बादशाह 

बाजार के किसी सड़क छाप दर्जी को बुलाकर उसे अपने कफन का नाप दे दो।- मरते दम तक

जब भी बॉलीवुड में शानदार डायलॉग बोलने वाले स्टार का जिक्र होगा, तो उसमें एक्टर राजकुमार का नाम सबसे ऊपर होगा। अपने यूनिक डायलॉग बोलने के अंदाज के कारण उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। राज कुमार को आज भी बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार में गिना जाता है।

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


Post a Comment

0 Comments