बिजली बिलों को लेकर कांग्रेस सरकार पर बरसे भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार न्यूज़) भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने कांग्रेस सरकार को किसान विरोधी सरकार बताते हुए कहा कि राजस्थान की सरकार अपने आप को किसानों की हितैषी बताती है और हमेशा दावा इस बात का करती आई है कि हम किसानों के हित में काम कर रहे हैं लेकिन वास्तविकता के अंदर इनका ढाई सालों में ऐसा एक भी काम नहीं है जो किसानों के हित में हो। 

कोढ़ में खाज करने का प्रयास कांग्रेस सरकार ने किया है और वो इस प्रकार से किया है कि एक तरफ से जनता कोविड से लड़ाई लड़ रही है और दूसरी तरफ अप्रत्यक्ष रूप से किसानों के बिजली के बिलों के अंदर जो वृद्धि की गई है, वो उस वृद्धि की मार किसान झेल ही रहे हैं लेकिन अब साथ में किसानों की लाखों रुपए की वीसीआर भरी जा रही है। वो भी एक तरीके से दंश का काम कर रही है। 

मैं चाहूंगा कि राजस्थान की सरकार जो अवैध रूप से वीसीआर भरी जा रही है और जो टारगेट बेस पर वीसीआर भरी जा रही है, उन वीसीआर को तत्काल बंद करें और जो पहले मीटर जल जाते थे उसको बदलवाने के लिए 650 रुपयों की लागत लगती थी परन्तु अब किसान से मीटर जल जाने पर 2500 रुपये वसूलने का काम भी कर रहे हैं और कई प्रकार के चार्जेज अप्रत्यक्ष रूप से लगाने का काम भी सरकार कर रही है। मैं चाहूंगा कि राजस्थान सरकार किसानों को अपना हितेषी बताते आई है, लेकिन कम से कम हितेषी होने का एक काम तो करें ताकि किसानों को राहत मिल सके।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


Post a Comment

0 Comments