कई सालों से बंद रास्ते को चालू करवाकर मलिकपुर पंचायत ने 10 लाख की सीसी सड़क का कार्य चालू करवाया

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार न्यूज़) ग्राम पंचायत मलिकपुर में रेलवे पुलिया के पास मालियों की ढाणी होते हुए चौमूं जाने वाला रास्ता 15 साल पहले चालू था | लेकिन खातेदारी भूमि होने के कारण खातेदारों ने उसको बंद कर दिए था। इसके बाद आज 15 साल बाद मलिकपुर सरपंच सुनीता केसवा की अध्यक्षता में रास्ता चालू करने की पहल की खातेदारों को रास्ता चालू करने के लिए बोला और समझाइश की तो खातेदारों ने आम रास्ता खोलने के लिए सहमति पत्र देखकर एक सराहनीय काम किया |

इससे कई गांवों के लोगों को फायदा मिलेगा गांव के लोग बलेखन गांव होते हुए निकलते थे वह गांव के 3 रेलवे पुलिया में से दो पुलिया में बरसात में पानी भर जाता है, लेकिन यह पुलिया जमीन के सतह के बराबर होने के कारण पानी नहीं भरता है | इसलिए गांव व आसपास के अन्य गांवो के लोगों को इस रास्ते का  फायदा मिलेगा। 

इस दौरान मलिकपुर सरपंच प्रतिनिधि नन्छुराम केशवा, अनंतपुरा चिमनपुरा सरपंच बद्री प्रसाद यादव,मलिकपुर उपसरपंच नानकराम बुनकर, भगवान सहाय केशवा बनवारी, नेमीचंद काबरा, रामेश्वर माली, नारायण सैनी, सूरजमल सैनी, बाबू लाल यादव ,अनिल अग्रवाल, मूलचंद यादव अन्य लोग उपस्थित रहे |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments