रतलाम अभिभाषक संघ के चुनाव 7 अगस्त को

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

रतलाम (संस्कार न्यूज़) रतलाम अभिभाषक चुनाव  7 अगस्त को संपन्न होंगे और 8 अगस्त को चुनाव परिणाम घोषित होंगे । 

मध्यप्रदेश अधिवक्ता परिषद से रतलाम अभिभाषक संघ को सूचना मिलने पर रतलाम अभिभाषक स़ंघ के मुख्य चुनाव अधिकारी संतोष त्रिपाठी ने जानकारी दी कि 7 अगस्त शनिवार को सुबह 11बजे से 5 बजे तक परिचय पत्र साथ लेकर आने वाले अधिवक्ता को ही वोट डालने का अधिकार रहेगा ।


सहायक चुनाव अधिकारी अभिभाषक पंकज बिलाला ,जेपी भट्ट एवं श्रीमती  प्रीती सोंलकी  ने बताया कि कोरोना को देखते हुए समय अनुसार चुनाव के दिन मास्क एवं सेनेटराईजर का प्रयोग मतदान हाल मे भी किया जायगा | जो अधिवक्ता मास्क का उपयोग नही करेगे उनको मतदान करने से वंचित होना पडेगा। 8 अगस्त रविवार को मतगणना के पश्चात चुनाव परिणामो की घोषणा होगी।

गौरतलब है कि रतलाम अभिभाषक के चुनाव कि प्रक्रिया कोरोना काल को देखते हुए पहले स्थगित कर दिया गया था | 

रिपोर्ट : ओ पी त्रिपाठी 


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments