सत्य की हुई जीत ! 43 साल से किराए पर ली हुई दुकानें करनी पडी खाली

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार न्यूज़) शहर के बावड़ी गेट स्थित बजरंग भवन में 1978 से किराए पर चल रही दो दुकाने किरायेदारों ने खाली कर मकान मालिक को सम्भलाई। जानकारी के अनुसार बाबूलाल शर्मा (पहलवान )के स्वामित्व वाली दो दुकाने 1978 में उन्होंने किरायेदारों को अपना व्यवसाय करने के लिए दी थी उसके पश्चात जब बाबूलाल शर्मा के पुत्र बड़े हुए तो उन्होंने दुकानदारों से दुकान खाली करने के लिए कहा किंतु उन्होंने खाली करने से इनकार कर दिया तो मजबूर होकर बाबूलाल शर्मा ने न्यायालय की शरण ली जिसके पश्चात लोक अदालत की भावना से राजीनामा कर न्यायालय में हुए निर्णय अनुसार  30 जून 2021 को किरायेदारों को दुकान खाली करनी पडी।

इतने साल से किराए पर चल रही दुकानें खाली होने से कस्बे के समस्त संपत्ति मालिकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि अगर किराएदार मकान मालिक को जरूरत होने पर दुकान खाली कर दे तो तो काफी लोगों को रोजगार भी मिल जाए और न्यायालय में भी मुकदमों में कमी आए ।

इस अवसर पर व्यापार मंडल के महामंत्री मनीष गोयल, राजपूत समाज के प्रवक्ता विक्रम सिंह ,अब्दुल मजीद खान ,रामधन धावरिया ,अनिल दुसाद ,पूर्व पार्षद राजकुमार पारीक मोहनलाल अग्रवाल  हाडौता वाले सहित अन्य लोगों ने भी इसे सत्य की जीत बताते हुए कहा कि अब दुकान मालिक बाबूलाल शर्मा के दोनों पुत्रों को रोजगार मिल सकेगा जो कि उनका हक था |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments