प्रदेशवासियों को अब लगेगा बिजली बिलों का करंट

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

जयपुर  (संस्कार न्यूज़) प्रदेश में अप्रैल-मई में जिन लोगों को बिजली का बिल नहीं मिला है वो लोग अब 2 महिने का एक साथ बिल भरने के लिए तैयार हो जाए। जयपुर डिस्कॉम एमडी ने सर्किल के सभी इंजीनीयरों को अपने-अपने क्षेत्र में मीटरों की रीडिंग करवाने और वास्तविक बिल जारी करने के निर्देश दिए है। एमडी के इस निर्देशों के बाद जयपुर डिस्कॉम के कर्मचारियों ने घर-घर रीडिंग शुरू कर दी है।

कोरोना के कारण अप्रैल में लॉकडाउन के बाद बिजली कर्मचारियों ने स्पॉट बिलिंग का काम रोक दिया था। ऐसे में अधिकांश उपभोक्ताओं को मार्च के बिल 10 अप्रैल तक जारी कर दिए। अप्रैल माह के वास्तविक बिल जारी करने के बजाए औसत बिल बनाकर रजिस्टर्ड उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर पर मैसेज के जरिए भेज दिए। इधर बिजली कंपनियों ने बिल के मैसेज तो जारी कर दिए, लेकिन अधिकांश लोगों को बिल का मैसेज ही नहीं मिला। इस कारण भी कई लोग औसत बिल भी जमा करवाने से रह गए। सूत्रों के मुताबिक जयपुर शहर में ही 9 लाख से ज्यादा बिजली के उपभोक्ता है, जिनमें से 50 फीसदी ने भी बिल जमा नहीं करवाया है।

लॉकडाउन के बाद आएगा दो माह का भार
पिछले एक माह से प्रदेश में लॉकडाउन चल रहा था और 2 जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की है। ऐसे में अब लोगों के पास अप्रैल और मई का एक साथ बिजली का बिल आए। एक तरफ लॉकडाउन के कारण लोगां के रोजगार और नौकरियों वैसे ही प्रभावित हो गई, वहीं दूसरी तरफ अब दो माह का बिल का भार और बढ़ गया।


sanskarnews.page @ powerd by "Sanskar Srijan" Hindi News Paper.


किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments