विश्व पर्यावरण दिवस पर जगह-जगह लगाए पौधे

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

सीकर (संस्कार न्यूज़) विश्व पर्यावरण दिवस पर क्षेत्र के आसपास के समाजसेवी जनप्रतिनिधि पूर्व जनप्रतिनिधि सरकारी कर्मचारीयो सहित लोगों ने जगह-जगह वृक्षारोपण किया। दातारामगढ़  ग्रामीण गैस वितरण एजेंसी के प्रोपराइटर पूरणमल नागौर ने बताया की वृक्ष ही जीवन का आधार कार्यक्रम के तहत नोबल एकेडमी दाँतारामगढ़ के सौजन्य से विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के दौरान वृक्षो के महत्व पर प्रकाश डालते हुए एक संगौष्ठी का आयोजन भी किया गया। संगोष्ठी में नागौरा ने कहा की वृक्षो के बिना हमारे जीवन की संकल्पना अधूरी है। आज कोरोना काल में हमने देखा की किस प्रकार हम ऑक्सीजन से जुझ रहे है। आज हम सबको पर्यावरण को बचाने व अधिक से अधिक पेङ लगाने का संकल्प करने व उसे पूरा करने का प्रण लेने की आवश्यकता है।

वही देशभर में चल रहे किसान आंदोलन में पलसाना रानोली के बीच अखेपुरा टोल नाके पर सयुक्त किसान मोर्चा ने अखेपुरा टॉल व बगीची पर पौधे लगाकर पर्यायवरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान पूर्व सरपंच भगवान सहाय जाखड़ पंचायत समिति सदस्य हनुमान महला सेवादल जिलासचिव बंटी शर्मा सुंदरपुरा तहसील संयोजक सुभाष राव ब्लॉक सचिव राजेंद्र बिजारनिया रामस्वरूप कुमावत राजू बिजारनिया बरसिंहपुरा भगवान साई ने पौधे लगाकर अपने घर पर पांच पांच पौधे लगाने का भी संकल्प लिया।इस दौरान राजू बिजारनिया ने अपने जन्मदिन पर सभी किसानों को गन्ने का जूस पिलाकर टोल पर ही मनाया।

इसी तरह दातारामगढ़ पंचायत समिति के प्रधान गेंद कंवर तथा भाजपा के जिला महामंत्री व गोगावास सरपंच प्रभु सिंह गोगावास ने भी वृक्षारोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुमन वर्मा ने अपने घर पर ही सैकड़ों की संख्या में पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। पूर्व जिला परिषद सदस्य ममता निठारवाल ने वृक्षारोपण कर कहा कि हमें यह तय करना है कि हम अपने बच्‍चों और आने वाली पीढियों के लिए सड़ी-गली प्रदूषित दुनिया छोड़कर नहीं जाना चाहते हैं इसलिए एक खूबसूरत दुनिया के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधे लगाने चाहिए। विश्व पर्यावरण दिवस के तहत स्काउट मास्टर फूल मोहम्मद बाय, मास्टर भंवरलाल रोहिल,अध्यापिका सीता मौर्य, कवित्री नम्रता चौहान, भजन गायक प्रह्लाद सिंह राठौड़, समाजसेवी ताराचंद वर्मा तथा व्यवसायी व समाजसेवी सुरेंद्र सिंह रणवा ने भी पर्यावरण बचाने का संकल्प लेते हुए पौधारोपण कर देखभाल की जिम्मेदारी ली।    
 - रिपोर्ट : विजेंद्र सिंह दायमा 

sanskarnews.page @ powerd by "Sanskar Srijan" Hindi News Paper.


किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments