बच्चे देश का भविष्य, उन्हें सुरक्षित व मजबूत बनाना हमारी पहली जिम्मेदारी : अभिनेता नागेन्द्रसिंह

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

झुंझुनूं (संस्कार न्यूज़) अभिनेता नागेन्द्रसिंह शेखावत ने आज कोविड-19 के बचाव हेतु कोवेक्सीन का टीका लगवाया। 

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाडेट में आयोजित 18 से 45 वर्ष के युवाओं के टीकाकरण शिविर में पहुंचे अभिनेता नागेन्द्रसिंह शेखावत को अंकिता ने कोवेक्सीन का टीका लगाया। यहां शिविर में कुल 300 युवाओं का टीकाकरण हुआ। 


अभिनेता नागेन्द्रसिंह शेखावत ने कहा कि अपनी बारी आने पर कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण अवश्य करवाएं। सरकार द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों की पालना करें। बहुत ही जरूरी होने पर मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें और 2 गज की दूरी बनाए रखें। 


अभिनेता नागेन्द्र ने कहा कि बच्चे नादान होते हैं, ऐसे में अभिभावकों को चाहिए कि वे उनका पूरा ध्यान रखें। सर्दी, जुखाम या बुखार होने पर तुरंत चिकित्सकों की सलाह लें। बच्चे ही देश का भविष्य हैं। देश के भविष्य को सुरक्षित व मजबूत बनाना हमारी पहली जिम्मेदारी है। पुलिस प्रशासन को कोसने वालों से अभिनेता नागेन्द्रसिंह शेखावत ने कहा कि गाइडलाइन की अवहेलना होने पर मजबूर होकर पुलिस को सख्त होना पड़ता है। बेवजह पुलिस किसी को परेशान नहीं करती है। पुलिस भी समाज का अंग है। 


शिविर के दौरान मलसीसर उपखंड अधिकारी शंकुतला ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यहां टीका लगवाने आए युवाओं को धूप में नीचे बैठे देखकर एसडीएम ने स्कूल के कमरे खुलवाए और सभी को 2 गज की दूरी रखवाकर बैंचों पर बैठाया। इस पर सभी युवाओं ने एसडीएम का आभार व्यक्त किया। 


इस दौरान बाडेट सरपंच प्रतिनिधि यज्ञपाल,तेजपाल सिंह,रूपेन्द्र सिंह, प्रताप प्रजापत, दीपेन्द्रसिंह,  कमलेश प्रजापत, गणेशसिंह, नाइफ अली, भोजराज सिंह आदि मौजूद रहे ।

हम किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157

Post a Comment

0 Comments