20 साल पहले बॉक्स ऑफिस पर हुई थी सन्नी देओल और आमिर खान में सबसे बड़ी टक्कर

 जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

नई दिल्ली (संस्कार न्यूज़) आज से ठीक 20 साल पहले दो सुपरहिट फिल्में रिलीज हुई थीं। पहली आमिर खान की लगान और दूसरी सनी देओल की गदर एक प्रेम कथा। दोनों ही फिल्में अपने आप में खास थी। लगान फिल्म के साथ आमिर ने बतौर निर्माता भी बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी। फिल्म लगान का निर्देशन आशुतोष गोवारिकर ने किया था वहीं सनी देओल की फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा के हाथों में था।


लगान फिल्म को भारत में टैक्स फ्री कर दिया गया। ये फिल्म भारत की तरफ से ऑस्कर में फोरेन लैंग्वेज की कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट हुई थी। वहीं सनी देओल की फिल्म गदर के प्रति लोगों में जो पागलपन था जो शायद ही किसी फिल्म के लिए देखा गया हो।



गदर फिल्म की कहानी अनिल शर्मा ने सबसे पहले घर्मेंद्र को सुनाई थी। गदर के लिए पहली पसंद सनी देओल नहीं थे। ये बात कम लोग जानते हैं कि गदर फिल्म पहले गोविंदा को ही ऑफर की गई थी। गोविंदा को लगता था इस फिल्म में तारा सिंह का जो रोल लिखा गया था। उसके लिए वो फिट नहीं मानते थे। उन दिनों गोविंदा की छवि रोमांटिक हीरो की थी। इसके बाद ये रोल सनी देओल के पास आया और इतिहास गवाह है कि उन्होंने अपने किरदार के साथ पूरा न्याय भी किया।

आशुतोष गोवारिकर की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'लगान' वैसे तो सबसे पहले आमिर खान को ही ऑफर हुई थी लेकिन, उन्होंने इसमें काम करने से इनकार कर दिया था। बाद में निर्देशक शाहरुख के पास गए लेकिन शाहरुख ने भी इसे करने से इनकार कर दिया। आशुतोष एक बार फिर आमिर खान के पास पहुंचे और फिर आमिर ने इसमें काम करने के लिए हामी भरी थी।

लगान रील और रियल लाइफ में एक इंसान के असंभव सपनों और पैशन की कहानी थी। उस वक्त मेन स्ट्रीम बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में पीरियड ड्रामा, क्रिकेटर्स की कहानियों का दौर नहीं था लेकिन आमिर खान ने बॉलीवुड का ट्रेंड बदल दिया। वहीं गदर ने लोगों में फिल्म के प्रति पागलपन दिखाया।



लगान फिल्म के दौरान ही आमिर खान को किरण राव मिलीं थीं, जो अब आमिर की पत्नी हैं। लेकिन सनी देओल के सामने अमीषा पटेल हमेशा डरी हुईं रहती थीं। सनी देओल को देखकर लोग सेट पर डरते थे, यहां तक कि फिल्म की हीरोइन अमीषा अपने डायलॉग ही भूल जाती थीं। उन्हें शूटिंग से घंटों पहले बुलाया जाता था ताकि वो अच्छे से रिहर्सल कर लें लेकिन सनी देओल के सामने आते ही उन्हें कुछ याद ही नहीं रहता था।

सनी देओल की फिल्म गदर को लेकर लोगों में पागलपन था, हालांकि आमिर खान की फिल्म लगान भी लोग देखने गए थे लेकिन गदर जैसा नजारा देखने को नहीं मिला। गदर एक प्रेमकथा का पहला शो सुबह छह बजे से शुरू किया गया था। सनी देओल के दीवाने ढोल ताशे लेकर ये फिल्म देखने पहुंचे थे। भीड़ इतनी थी कि सिनेमाहॉल के भीतर घुसने तक को जगह नहीं बची थी। जितने लोग सीटों पर बैठे थे, उतनी ही पब्लिक सिनेमाघर के भीतर खड़े होकर सिनेमा देख रही थी। फिल्म गदर एक प्रेम कथा ने भारत में सबसे ज्यादा टिकटें बेचने का रिकॉर्ड बना दिया था। लगान के मुकाबले गदर का कलेक्शन काफी ज्यादा था साथ ही इसका म्यूजिक भी बहुत बिका था।


दोनों ही फिल्मों को एक बराबर नॉमिनेशन मिला था लेकिन जब अवॉर्ड मिलने की बारी आई तो सबसे ज्यादा अवॉर्ड लगान को मिला। गदर को सिर्फ एक अवॉर्ड हासिल हुआ। एक तरफ तो आमिर खान के साथ पूरी फिल्म इंडस्ट्री थी वहीं सनी देओल अकेले थे। लगान को भारत में टैक्स फ्री भी कर दिया गया था। इससे पहले भी आमिर खान और सनी देओल की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर हुई थी। दिल और घायल भी एक ही दिन रिलीज हुई और अच्छा प्रदर्शन किया था। फिल्म लगान और गदर एक प्रेम कथा 15 जून साल 2001 को रिलीज हुई थी।  



 हम किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157


Post a Comment

0 Comments