कल पर्यावरण दिवस पर युवा लगायेंगे 101 पेड़

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार न्यूज़) कल पर्यावरण दिवस पर नेहरू युवां केन्द्र से सम्बध स्वामी विवेकानंद युवा मण्डल गुवारडी जयसिंहपुरा ,युवा मण्डल रामपुरा डाबडी और युवा मण्डल जालिम सिंह का बास के अनेक युवाओ ने 101 पेड़ लगाने का संकल्प लिया है | जिसकी शुरूआत युवा मण्डल गुवारडी जयसिंहपुरा के अध्यक्ष मुकेश मीणा ने पेड़ लगाकर की |

मीणा ने बताया कि चिपको आंदोलन के प्रणेता श्री सुंदर लाल बहुगुणा जी का उद्देश्य जल,जँगल,जमीन,जीवन बचाने का रहा है | उनको सच्ची श्रद्धांजलि तभी हो सकती है जब हम उनके बताए मार्ग पर चलें और विश्व ग्राम की विचारधारा को आगे लाएं । 

पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण महाअभियान की शुरूआत युवा मण्डलो ने की जिसमे अनेक पर्यावरण प्रेमियो ने हमारा सहयोग किया और अभियान से जुडे अगर हमे पृथ्वी को बचाना है तो पर्यावरण को शुद्ध बनाना जरूरी है | जिसके लिये हमे अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए | 

इस वृक्षारोपण अभियान मे राजीव वर्मा रामपुरा, फूलचंद यादव जालिमसिंह का बास, डाॅ जितेन्द्र कुमावत पाथफाइनडर, मोहन चौधरी जैतपुरा, श्यामलाल सैनी, धर्मेन्द्र चौधरी शाहपुरा, आदित्य यादव सिरसली, गोपाल गुर्जर, प्रवीन चुलेट नायन, सुनिल, अनिल, कमलेश,अमन आदि अनेक युवा अपने- अपने क्षैत्र मे वृक्षारोपण करवायेंगे।


sanskarnews.page @ powerd by "Sanskar Srijan" Hindi News Paper.


किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments