जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
हम सब मिलकर ऑक्सीजन,बेड,इंजेक्शन और वेंटीलेटर दिलाएं !
मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !
संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी
अब कालाबाजारी करने वालों की खैर नहीं
01423-221101 पर दर्ज हो सकेगी शिकायत
चौमूं (संस्कार न्यूज़) शहर के निजी कोविङ हॉस्पिटलों में बेड दिलाने, भर्ती करने के नाम पर हो रही कालाबाजारी के खिलाफ अब नगरपालिका चेयरमैन विष्णु कुमार सैनी एक्शन के मूड में नजर आ रहे हैं।
चेयरमैन विष्णु कुमार सैनी ने बताया कि निजी कोविड अस्पतालों मे मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना से इलाज नहीं किया जा रहा है। इसके चलते अस्पतालों में इलाज के नाम पर मोटी रकम वसूली जा रही है। वही निजी कोविड अस्पतालों इलाज के नाम पर गरीब जनता का शोषण हो रहा है।
चेयरमैन विष्णु कुमार सैनी ने साफ तौर पर हिदायत दी है कि इलाज के नाम पर कोविड अस्पतालों में कालाबाजारी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इसके लिए अलग से एक शिकायत केंद्र स्थापित किया गया है। इस कंट्रोल नंबर 01423-221101 शिकायत की जा सकेगी। शिकायत की जांच पड़ताल के बाद सही पाए जाने पर कार्रवाई को तुरंत अमल में लाकर ऐसे निजी कोविड अस्पतालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.
0 Comments