जयपुर में कल से होगी मेगा लॉकडाउन जैसी सख्ती

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

हम सब मिलकर ऑक्सीजन,बेड,इंजेक्शन और वेंटीलेटर दिलाएं !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार न्यूज़) प्रदेश सरकार राजधानी जयपुर सहित पूरे जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब और ज्यादा पाबंदियां लगा रही हैं। बेवजह बाहर निकलने वालों पर अब और सख्ती होगी। जयपुर में कोरोना के बढ़ते मामलों पर कंट्रोल करने के लिए शनिवार को हुई हाईलेवल बैठक में एक्शन प्लान को फाइनल किया गया। पुरानी गाइडलाइन में कोई बदलाव नहीं होगा लेकिन जयपुर जिले के एक्शन प्लान में रविवार से मेगा लॉकडाउन जैसी सख्ती बढ़ाने पर जोर दिया गया है। राजधानी के अलावा बाकी जिले में भी सख्ती बढ़ाई जाएगी। जयपुर में माइक्रो कंटेंमेंट जोन दोगुने किए जाएंगे और वहां किसी भी तरह की आवाजाही को पूरी तरह रोका जाएगा।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर हुई हाईलेवल वर्चुअल बैठक में स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा, राज्य मंत्री सुभाष गर्ग ने कलेक्टर,कमिश्नर और वरिष्ठ अफसरों के साथ एक्शन प्लान पर चर्चा की। बैठक में जयपुर में कोरोना कंट्रोल पर खास फोकस करते हुए गाइडलाइन की पाबंदियों को नए एक्शन प्लान के हिसाब से सख्ती से लागू करने को कहा है। कस्बों के छोटे अस्पतालों में कोरोना इलाज की सुविधाएं जल्द विकसित करने के निर्देश दिए हैं। पूरे जिले मेंं डोर टू डोर सर्वे कर कोरोना के लक्षण वाले लोगों की पहचान की शुरुआती स्टेज पर ही इलाज करने पर फोकस करने के आदेश दिए हैं।

CM गहलोत ने जताई थी चिंता
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार रात कोरोना पर समीक्षा बैठक के दौरान जयपुर में संक्रमण की दर 30% से नीचे नहीं आने पर चिंता जताई थी। मुख्यमंत्री ने जयपुर के लिए अलग से रणनीति तैयार करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद अफसरों ने जयपुर के लिए अलग से एक्शन प्लान बनाया है।

जयपुर में संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश के कुल 24% से ज्यादा कोरोना एक्टिव केस अकेले जयपुर में हैं। प्रदेश में 2.08 लाख कोरोना एक्टिव मरीजों में से 49,595 जयपुर जिले में है। इस रफ्तार पर काबू पाने के लिए यहां के लिए अलग से एक्शन प्लान तैयार किया है।

माइक्रो कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ाकर आवाजाही रोकी जाएगी
राजधानी में 250 से ज्यादा माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए थे। 4 से ज्यादा मरीज मिलने पर उस इलाके को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाकर आवाजाही रोक दी जाती है। अब माइक्रो कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ाई जाएगी। राजधानी के अलावा जिले के कस्बों में भी अब इसी रणनीति से काम करके पाबंदियों को बढ़ाया जाएगा।

सब्जी मंडियों, दुकानों पर भीड़ मिलने पर सख्ती होगी
जयपुर में अब फल-सब्जी मंडियों और जरूरी सामान की दुकानों पर भीड़ होने पर सख्ती की जाएगी। फल-सब्जी मंडियों में ज्यादा भीड़ होने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने की लगातार शिकायतें आ रही हैं, अब मंडियों में निगरानी बढ़ाई जाएगी।

पूरे जयपुर जिले में अब राजधानी जैसा सख्त कोरोना प्रोटोकॉल
जयपुर में कोरोना के मामले और पॉजिटिविटी रेट लगातार बढ़ने के कारण पाबंदियों को सख्ती से लागू करने जरूरत बताई है। पूरे जयपुर जिले में अब राजधानी जैसा ही सख्त कोरोना प्रोटोकॉल अपनाया जाएगा। निगरानी के साथ साथ कोरोना के लक्षण वाले लोगों का सर्वे कर उनका जल्द इलाज शुरु करने का टास्क जिले की प्रशासनिक और मेडिकल मशीनरी को दिया है। स्वास्थ्य राज्य मंत्री सुभाष गर्ग का कहना है कि जयपुर में संक्रमण की रफ्तार और चेन तोड़ने के लिए अलग से एक्शन प्लान बनाकर उसे सख्ती से लागू किया जा रहा है।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

1 Comments

Unknown said…
*सख्त लॉक डाउन👇🏻*

जिसमें

आप बैंक जा सकते है...
आप सरकारी कार्यालय जा सकते हैं...
आप रेस्टोरेंट से खाना मांगवा सकते हैं...
आप दारू की दुकान पर लाइनें लगा सकते हैं..
सब्जी मंडियों में भीड जुटा सकते है...
फैक्ट्रियां खोल सकते हैं...
रोडवेज बस, ट्रेन, ऑटो में सफर कर सकते हैं...

लेकिन ......
दुकान नहीं खोल सकते...
क्योकी दुकान खुल जाएगी... तो
कोरोना ब्लास्ट हो जाएगा...
😨😨
इस तरह हमारी सरकार ने हमारा
जीवन और जीविका ... दोनो को बचा लिया।