विकास अधिकारी ने लिया विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

हम सब मिलकर ऑक्सीजन,बेड,इंजेक्शन और वेंटीलेटर दिलाएं !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

सीकर (संस्कार न्यूज़) विधानसभा क्षेत्र नीमकाथाना के गुहाला कस्बे में बढ़ते कोरोना संक्रमण को मध्य नजर रखते आज नीमकाथाना विकास अधिकारी राजूराम सैनी ने दौर करके ग्राम पंचायत मुख्यालय स्तर की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।

ग्राम पंचायत स्तरीय कौर ग्रुप के साथ मिटिंग की साथ ही क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा दिए गये निर्दशों की पालना करवाने के लिए सख्ताई से पालना के निर्देश दिए गए।

विकास अधिकारी ने पंचायत स्तरीय आइसोलेशन सेन्टर स्थिति, कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली, कोविड-19( कोरोना वायरस) बचाव एवं राहत किए गए डोर टू डोर सर्वे, कोरोना गाइड लाइन की प्रभावी पालना,वैक्सीनेशन प्रथम द्वितीय डोज, लक्षण ग्रस्तों को दवाई किट वितरण व्यवस्था, रोकथाम हेतु किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा करते हुए बढ़ती पोजिटिवीटी रेट का विश्लेषण किया।

संक्रमित मरीजों के घर होम आइसोलेशन की सही व्यवस्था नहीं होने पर तत्काल संस्थागत क्वारेनटन कराने की कार्यवाही प्रभावी रूप से करवाने के निर्देश दिए गये। पुलिस प्रशासन द्वारा सख्ताई से नियमों की पालना करवाने के संबंध के कहा गया।

पीईईओ मदनलाल वर्मा, बूथ लेवल अधिकारी महेन्द्रसिंह कटारिया एवं सरपंच प्रतिनिधि बाबूलाल चौहान ने क्षेत्र की व्यवस्थाओं का जायज़ा करवाते हुए बताया की 22अप्रैल से अब तक क्षेत्र में 48 व्यक्ति संक्रमित आए है इनमें से 24नेगेटिव हो चुके है तथा 24अभी होम आइसोलेट है। संक्रमितों में से 5 व्यक्ति रीपोजिटिव भी आए हैं। उनके स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जो शीघ्र ही आरोग्य प्राप्त कर लेगें। इसके लिए विकास अधिकारी ने ग्राम कौर कमेटी के साथ आइसोलेट संक्रमितों के घर पहुंचकर स्वास्थ्य की जानकारी भी ली।सभी का स्वास्थ्य अच्छा पाया गया।

इस दौरान बीएलओ भींवाराम, नेमीचंद, एएनएम बलकेश सहित, पुलिस चौकी प्रभारी सुंडाराम कटारिया, किशनलाल,पंचायत सहायक आंशूसिंह,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ऊषा चौधरी, सुनिता टेलर,स्वास्थ्य मित्र रामकिशोर चेजारा,सीताराम जाखड़ सहित स्थानीय ग्राम प्रशासन के विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments