पत्रकारों व डॉक्टर्स के बीच उपखंड अधिकारी अशोक रणवा बने सेतु

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

हम सब मिलकर ऑक्सीजन,बेड,इंजेक्शन और वेंटीलेटर दिलाएं !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

सीकर (संस्कार न्यूज़) कोरोना संकट में पत्रकार व चिकित्सा वर्ग कोरोना वरियर्स के रूप में बेहतर काम कर रहे हैं। दोनों वर्ग ही इस जंग में जनता के बीच में जागरूकता व कोरोना बचाव की भूमिका में  सबसे महत्वपूर्ण काम कर रहे हैं । उप जिला कलेक्टर दांतारामगढ़ अशोक रणवा ने पत्रकार व चिकित्सा वर्ग के साथ हुई मीटिंग में अपनी बात रखी ।


दोनो पक्ष उपखंड अधिकारी कार्यालय दाँतारामगढ पंहुचें | जहाँ उपखंड अधिकारी ने दोनो पक्षों से मामले की जानकारी ली। कोरोना महामारी के बीच कार्यरत दोनों पक्षों के कोरोना वारियर्स को एक दूसरे का सहयोग करने की अपील कर सुलह करवाई ।

गौरतलब है कि बाय के श्री जगन्नाथ प्रसाद उपाध्याय राजकीय प्राथमिक सेवा केंद्र पर डॉ श्रीकांत चौधरी व हॉस्पिटल के स्टाफ द्वारा अपने लोगो को कोरोना वैक्सीन लगाने चक्कर में लोगो ने विरोध किया था | उसी दौरान समाचार कवरेज करने गए पत्रकार विजेंद्र सिंह दायमा व डॉ श्रीकांत चौधरी के बीच विवाद हो गया था। जिसमे पत्रकार के मोबाइल कैमरे के स्क्रीन पर स्क्रैच आ गये थे जिसको लेकर पत्रकार व पत्रकार संगठनों ने दांतारामगढ़ उपखंड अधिकारी के सामने विरोध जताया था। उपखंड अधिकारी दांतारामगढ अशोक रणवा ने दोनों पक्षों के बीच मध्यस्था करते हुए सुलह करवाई ।  

इस अवसर पर पत्रकार समिति तहसील दाँतारामगढ के अध्यक्ष प्रदीप सैनी, श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत कुमावत, राजस्थान वर्किंग मिडिया जर्नलिस्ट्स यूनियन सीकर जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार राजेश वैष्णव, श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश प्रवक्ता गिरधारी सोनी, तहसील अध्यक्ष सुरेश कुमावत,  एनआर मनोहर, विजेंद्र सिंह दायमा, विनोद धायल, अर्जुन लाल मुंडोतिया, रणवीर सिंह सोलंकी, नरेश काँटिया, राकेश कुमावत, विष्णुदत्त तिवाड़ी, पिन्टु भारती, कुंदन खाचरियावास, राकेश शर्मा, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ सुनील धायल, मेल नर्स किशन माँडिया, डॉ श्रीकांत चौधरी उपस्थित रहे। 

- रिपोर्ट : विजेंद्र सिंह दायमा


sanskarnews.page @ powerd by "Sanskar Srijan" Hindi News Paper.

किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments