जीलो में आइये पक्षियों को बचाने का संकल्प लें मुहिम के तहत लगाए परिंडे एवं घौंसले

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

हम सब मिलकर ऑक्सीजन,बेड,इंजेक्शन और वेंटीलेटर दिलाएं !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

सीकर (संस्कार न्यूज़) नीमकाथाना के निकटवर्ती ग्राम पंचायत जीलो में स्थानीय बालाजी युवा मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा गुहाला के शीतल मित्र मंडल के तत्वावधान में चल रही आइये पक्षियों को बचाने का संकल्प लें नामक मुहिम के तहत बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे एवं घौंसले लगाकर पक्षियों का सच्चा मित्र बनने का संदेश प्रस्तुत किया। मण्डल कार्यकर्त्ताओं द्वारा अपने घरों सहित आसपास के छायादार पेड़़ों पर परिण्डे और घौंसले लगाए गए हैं। 

इस मौके पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सुरेंद्र सैनी ने मुहिम की प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा कि गर्मी के इस मौसम में यदि हम  अपने घरों के आसपास में बेजुबान पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था कर दें तो इससे बड़ा पुण्य का कर्म कोई  और कुछ नही होगा। उन्होने कहा कि बिना पानी के व्यक्ति बड़ा व्याकुल हो जाता है, ठीक उसी तरह बेजुबान पक्षियों की स्थिति होती है। इसलिए हर व्यक्ति को अपने घर की छत पर कम से कम 2 परिण्डे जरूर लगाने चाहिए ताकि इन बेजुबान पक्षियों को बचाया जा सके।

 पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक महेन्द्र सैनी जीलो, अशोक कुमार, सुभाष सैनी ने मुहिम की सराहना करते हुए परिंडो में रोजाना साफ-सफाई कर पानी डालने का संकल्प लिया और बेजुबान पक्षियों की सेवा करने का आह्वान भी किया। उन्होंने बताया कि हर घर से एक व्यक्ति को इस मुहिम से जोड़कर समाज को इसके  प्रति जागरूक करें एवं अधिक से अधिक परिंडे लगाए जाएं। 

मुहिम के संचालनकर्ता एवं समाजसेवी तेजपाल सैनी ने बताया कि मुहिम में आम नागरिक जुड़कर अधिक से अधिक परिंडे लगाकर गति दे रहे हैं। मुहिम में युवा वर्ग के साथ-साथ बड़े-बुजुर्ग, जनप्रतिनिधिगण सहित अन्य गणमान्यजन ज्यादा से ज्यादा बढ़़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए बेजुबान पक्षियों को बचाने के लिए जी-जान से परिण्डे लगा रहे हैं।


sanskarnews.page @ powerd by "Sanskar Srijan" Hindi News Paper.

किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments