सम्मान निधि किसान का स्वाभिमान : सैनी

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

हम सब मिलकर ऑक्सीजन,बेड,इंजेक्शन और वेंटीलेटर दिलाएं !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

शाहपुरा (संस्कार न्यूज़) भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री गुड्डू सैनी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त जारी करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है ।

प्रदेशमंत्री सैनी ने बताया कि कोराना संक्रमण काल और लॉक डाउन  के समय जहाँ व्यक्ति एक - एक रुपए के लिए परेशान रहता है । ऐसे समय मे देश के किसानों  के खाते में लगभग बीस करोड़ रुपये एवम प्रत्येक किसान के खाते में दो हजार रुपये की राशि किसान सम्मन निधि के रूप में प्रेषित करना भी संजीवनी बूटी के समान है ।

सैनी ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एक लाभदायक योजना न होकर देश के करोड़ो धरतीपुत्र किसानों का स्वाभिमान है। इस मौके पर प्रदेश मंत्री प्रदेश एवम देश के किसानों से अपील करते हुए केंद्र की मोदी सरकार की राष्ट्रवादी योजनाओ में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए किसानों को जैविक खेती, जलसंग्रहण ,फ़ूड व प्रौसिंग,अधिक उत्पादन,भूमि उर्वरता बढ़ाना आदि पर जोर देना चाहिए ताकि किसानों को दुगनी आय प्राप्त हो सके। साथ ही वर्तमान में कोराना संक्रमण सेस्वयं एवम परिवार का बचाव करने के के लिए गाइड लाइन का पालन करना चाहिए | सरहद पर सुरक्षा के लिए सैनिक ओर देश के अंदर किसान अन्नदाता देवता के समान है।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157. 

Post a Comment

0 Comments