आयुष-64 भगाएगी कोरोना को

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

हम सब मिलकर ऑक्सीजन,बेड,इंजेक्शन और वेंटीलेटर दिलाएं !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार न्यूज़) राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, मानद विश्वविद्यालय (डीनोवो) जयपुर द्वारा कोरोना के माइल्ड एवं मोडरेट लक्षणों वाले रोगियों को आयुष-64 गोलियों का वितरण शुरु किया गया है।

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए संस्थान के कुलपति प्रो. संजीव शर्मा ने बताया कि "आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा एसिम्पटोमेटिक, माइल्ड एवं मोडरेट लक्षणों वाले होम आइसोलेट कोरोना रोगियों को वैज्ञानिक अनुसंधान उपरान्त प्रमाणित आयुर्वेदिक औषधि “आयुष-64” टेबलेट का वितरण किया जा रहा है।" प्रथम फेज में लगभग 2 लाख गोलियां वितरित की जायेगी।

जयपुर में लगभग 30 वितरण केन्द्रों से औषधि वितरित की जायेगी। आयुष-64 टेबलेट प्राप्त करने के लिए आधार कार्ड की फोटोकापी एवं RT-PCR की रिपोर्ट पाजिटिव होना जरुरी होगा। इस कार्यक्रम से जुडकर सेवा भारती जैसे विभिन्न सामाजिक संगठन भी अपना सक्रिय एवं महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। 

इसके साथ ही प्रोफेसर शर्मा ने बताया कि औषधि सेवन के कारण कोई भी समस्या होने पर रोगी या उसके परिजन हेल्प लाइन नम्बर 0141-2631516 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

औषधि सेवन की अवधि में हर सप्ताह संस्थान के चिकित्सक रोगियों से सम्पर्क कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेंगे।रोगी जो भी औषधियाँ अपने चिकित्सक की सहायता से ले रहे हैं उसके साथ आयुष-64 टेबलेट का सेवन कर सकते हैं।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments