कोविड-19 में भारत स्काउट व गाइड संगठन की सेवाएं लगातार जारी

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

हम सब मिलकर ऑक्सीजन,बेड,इंजेक्शन और वेंटीलेटर दिलाएं !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

उदयपुर (संस्कार न्यूज़) कोविड -19 कोरोना के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के संदर्भ में सरकार द्वारा जारी गाइड लाईन के व्यापक प्रचार प्रसार एवं आम जन को इसकी पालना करने के लिए प्रेरित करने के उदेश्य को लेकर जिला प्रशासन उदयपुर के निर्देशन में राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला उदयपुर के स्काउट गाइड अधिकारी एवं मानद कार्यकर्ता जिला परिक्षेत्र के शहरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार की कोरोना गाइड लाईन का पालन करवाने के लिए लोगों को विनम्र अनुरोध कर अलर्ट कर रहे हैं। 

सी ओ स्काउट उदयपुर सुरेंद्र कुमार पाण्डे ने बताया कि जिला कलक्टर चेतन राम देवडा़ के निर्देश एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं सदस्य सचिव जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण  ओ. पी बुनकर के मार्गदर्शन में जिले के अधीनस्थ शिक्षा विभाग  एवं भारत स्काउट व गाइड स्थानीय स्थानीय संघो के मानद सचिव एवं उनकी टीम के सहयोगी स्काउट गाइडर मानद कार्यकर्ता, स्काउट गाइड शिक्षक, शिक्षिकाऐं 13 अप्रैल से,जन्अनुशासन पखवाड़ा एवं वर्तमान में महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा के दौरान भी अनवरत प्रतिदिन  सुबह अपने वाहन पर सवार होकर अपने अपने पंचायत,वार्ड क्षेत्र के गाँव, दूरस्थ क्षेत्र गली,मौहल्ले,कालोनी एवं चौराहों पर लोगों को कोरोना गाइड लाईन का पालन करनें, अनिवार्यतः मास्क पहनने,सोश्यल डिस्टेंस रखने,सेनेटाइजर का उपयोग करने, बार बार साबुन से हाथ धोने,महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा की गाइड लाईन की पालना करने,व अति आवश्यक कार्य होने पर ही सरकार द्वारा स्वीकृत कार्य के लिए ही कोरोना गाइड लाईन की पूरी तरह से पालना करते हुऐ घर से बाहर निकलने के लिए आमजन को जागरूक कर रहे है। 

उन्होने बताया कि भारत स्काउट गाइड संगठन जिला मुख्यालय उदयपुर द्वारा स्काउट गाइड रोवर रेंजर व उनके प्रभारी स्काउटर, गाइडर, रोवर रेंजर लीडर  तथा इस संदर्भ में प्रमुख रुप से मोहन लाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह के नेतृत्व में यूनिवर्सिटी में संचालित रोवर क्रू टीम एवं संबध सभी महाविधालय के डीन एवं इकाई प्रभारियों के नेतृत्व में कोरोना कोरोना बचाव के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से आमजन को जागरूक करने का अभियान चलाकर आमजन को जागरूक कर रहे हैं। 

जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला कमिश्नर स्काउट पुष्पेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि जिले भर में  जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त ऐंटी कोविड टीम सहयोगी स्काउट गाइड (ऐ.सी.टी.) सेवा दल के  भारत स्काउट गाइड संगठन के कार्यकर्ता एवं स्काउट गाइड शिक्षक,शिक्षिकाऐं रोजाना निर्धारित स्काउट गाइड गणवेश में प्रति दिन 45 वर्ष से के लोगों को तथा 18 वर्ष पूर्ण कर चुके सभी युवाओं को वैक्सिनेशन के लिए आन लाईन रजिस्ट्रेशन स्लोट बुक करवाने के लिए प्रेरित कर रहे है। उन्होने बताया कि जिले में कोविड -19 गाइड लाईन की पालना के विभाग के लिए मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी एवं  भारत स्काउट गाइड संगठन के मानद प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर स्काउट,पंचायत प्रसार अधिकारी, स्काउट गाइड संगठन के स्थानीय संघ सचिव, सहायक सचिव, ट्रेनिंग काउंसलर, स्काउटर, गाइडर,जिला प्रशासन के आदेशानुसार जिले भर में निर्धारित स्काउट गाइड गणवेश में सेवाएं प्रदान कर आमजन को प्रेरित करने एवं जिला प्रशासन को आवश्यक सहयोग प्रदान कर रहे है। 

बाबूसिंह राजपुरोहित सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट ने बताया कि कोरोना संक्रमण  फैलाव से बचाव एवं रोकथाम के लिए जिला प्रशासन स्काउट गाइड संगठन के राज्य,जिला मुख्यालय एवं शिक्षा अधिकारियों का भरपूर सहयोग एवं मार्गदर्शन मिलने के परिणाम स्वरूप ही भारत स्काउट व गाइड संगठन के मानद कार्यकर्ता आमजन को कोविड -19गाइड लाईन का पालन करवाने के लिए प्रेरित करने में सराहनीय सेवाएं दे रहे है। उन्होने इससे जुड़े सभी कार्यकर्ताओं को अपनी सुरक्षा तथा कोविड -19 गाइड लाईन की स्वयं भी पूरी तरह से पालन करने की विनम्र अपील करते हुए दी जा रही सेवाओं के लिए धन्यवाद दिया। 

विजय लक्ष्मी वर्मा सी ओ गाइड ने बताया भारत स्काउट गाइड संगठन के कार्यकर्ताओं अपने अपने क्षेत्र में आमजन को इसके अतिरिक्त सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी के लक्षण होने पर तुरंत चिकित्सक से परामर्श करने की सलाह, मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना,सहित अन्य आवश्यक जानकारियां देने के लिए जिले भर में स्काउट गाइड संगठन के कार्यकर्ता सराहनीय सेवाएं प्रदान कर रहे है। उन्होने यह भी कहा कि  जिले की भारत स्काउट व गाइड संगठन से संबंधित सभी पंजीकृत यूनिटों के स्काउट, गाइड, रोवर, रेंजर एवं निजी शिक्षण संस्थानों के मानद स्काउटर, गाइडर,रोवर,रेंजर लीडर तथा ओपन रोवर, रेंजर क्रू,टीम  कोरोना की इस जंग से लड़ने के लिए फ्रंट लाईन में सेवाएं दे रहे प्रशासनिक पदाधिकारी, संबधित विभागों, चिकित्सक एवं कोरोना वारियर्स की सराहनीय सेवाओं के लिए उन्हे प्रोत्साहन एवं आमजन को कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं गाइड लाईन का पूर्ण मनोयोग से पालन करने हेतु प्रेरित करने के लिए अपने घर पर सुरक्षित रहते हुऐ निर्धारित स्काउट गाइड गणवेश में सोशल मीडिया (ओन लाईन मंच) पर कार्य कर सेवा की मुहिम में अग्रणी भूमिका अदा करे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments