अग्निकांड पीड़ित परिवार को सहायता दिलाने में मिसाल बनी भागीरथ फुले सेना

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / कवि कृष्ण कुमार सैनी 

दौसा (संस्कार न्यूज़) अगर मन में जोश और जुनून हो तो हर कार्य को सम्भव किया जा सकता है। ऐसा ही एक उदाहरण पेश किया है भागीरथ फुले सेना सेवा समिति दौसा ने।


दौसा जिले की सिकराय तहसील के ग्राम बहरावंडा की ढाणी तेजावाली में 1 अप्रैल 2021 को हुए भीषण अग्निकांड में 3 छप्पर पोशों में लगी आग से 7 भैंस बुरी तरह झुलस गई थी।  जिनमें 04 भैंस जिंदा ही जल गई। 3 भैंस बची थी जिनमें से 1 बाद में खत्म हो गई। आग में मुकेश सैनी और गिर्राज सैनी पीड़ित परिवार का घरेलू सामान जलकर राख हो गया था जिसमें भैसों का चारा, बकरीयो का चारा,गेंहूँ, जौ, अन्य कीमती समान सहित गेंहू,जौ की भी बोरियां रखी थी वह भी जलकर राख हो गई।  प्रत्येक भैंस की कीमत 75 से 80 हजार के लगभग मानी गई। आग  इतनी भीषण थी आसपास के लोगों ने बुझाने का प्रयास किया परंतु आग की लपटों के कारण कुछ नही कर सकें। 

इस अग्निकांड को देखते हुए भागीरथ फूले सेना सेवा समिति ने सर्व समाज के माध्यम से सोशल मीडिया पर मिशन चलवाकर पीड़ित परिवार को 1,01,101रुपये की सहायता उपलब्ध करवाई। 

पूर्व प्रधान लटूरमल सैनी ने बताया कि आग की लपटें इतनी तेज थी कि चाह कर भी आग को नहीं बुझा सके। भागीरथ फूले सेना सेवा समिति के जिलाध्यक्ष हरकेश सैनी ने बताया कि भागीरथ फुले सेना सेवा समिति गरीबों के लिए कार्यरत संगठन है, जो पूरे जिले के अंदर किसी भी समाज में हो रही अनहोनी घटना के लिए मदद के लिए हमेशा तैयार रहता है।

इस दौरान लटूरमल सैनी(पूर्व प्रधान), जयनारायण मीणा भाजपा मंडल अध्यक्ष, सरपंच रामफूल मीणा, उपसरपंच पायलट सैनी,भागीरथ फुले सेना सेवा समिति के जिलाध्यक्ष हरकेश सैनी, वरिष्ठ सलाहकार गोपाल सैनी, रमेश चंद सैनी एडवोकेट कानूनी सलाहकार, संस्थापक जयराम सैनी, मंत्री महेश भंडारी, संस्था प्रभारी जैयन कुमार सैनी, प्रवक्ता कवि कृष्ण कुमार सैनी, दौसा तहसील अध्यक्ष सुरेश चंद सैनी, सह मीडिया प्रभारी जगदीश सैनी पत्रकार, मुकेश रमचेला, जयसिंह सैनी आढ़तिया, किशन लाल सैनी वरिष्ठ अध्यापक भांडारेज, सुरेश सैनी वरिष्ठ अध्यापक भांडारेज,राकेश गौरिया, जितेन्द्र सैनी आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments