श्री फाउंडेशन ने पीपल का पेड़ लगाकर की पौधारोपण अभियान की शुरूआत

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार न्यूज़) प्रकृति से छेड़छाड़ का नतीजा भुगत रहे लोग अब इसे संवारने में जुटे है । जगह-जगह वृक्षारोपण किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज श्री फाउंडेशन की ओर से पीपल का पेड़ लगाकर पौधारोपण अभियान शुरू किया गया है। 

फाउंडेशन के डाॅ. सुरेश कुमार सैनी ने बताया कि हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में  वीर हनुमान मंदिर सामोद में 8 बरगद-पीपल के पेड़ लगाकर अभियान की शुरुआत की गई। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। अगले मंगलवार को मोरिजा रोड स्थित कागल्या हनुमान मंदिर में बरगद-पीपल के पेड़ लगाए  जाएंगे।

डाॅ. सुरेश सैनी ने बताया कि अब तक लोग पौधरोपण तो करते रहते थे, लेकिन इनकी सार-संभाल नहीं होने के कारण यह पनप नहीं पाते थे। इस बात को ध्यान में रखते हुए संस्था सदस्य कैलाश गोरा ने इन पेड़ों के पूर्ण रखरखाव की जिम्मेदारी ली है। जब तक यह पेड़ पूर्णतया परिपक्व नहीं हों, तब तक इनमें खाद-पानी और अन्य रखरखाव का संकल्प किया है। साथ ही समाज के लोगों से भी नए पेड़ लगाकर इनकी देखभाल का संकल्प लेने का आह्वान किया है। हर एक व्यक्ति को एक पेड़ लगाकर उनकी देखभाल का संकल्प लेना चाहिए ताकि फिर से हमें इस कोरोना काल जैसे हालात से दुबारा रू-ब-रू न होना पड़े। यदि कोई व्यक्ति पेड़ों को गोद लेकर उनकी सार-संभाल की जिम्मेदारी लेना चाहता है तो वह संस्था के सदस्यों से संपर्क कर इस पुण्य कार्य में अपना सहयोग दे सकता है।


कार्यक्रम में संस्था के सदस्य कैलाश गोरा, हंसराज सैनी, कृष्ण कुमार शर्मा, मोहन , बाबू आदि मौजूद रहे।

 

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments