जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !
संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार न्यूज़) हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से 19 अप्रैल तक यह बताने के लिए कहा है कि जब एक्सरसाइज से शरीर की फिटनेस और इम्युनिटी बढ़ती है तो फिर जिम संचालन पर रोक क्यों लगाई है। जस्टिस एसपी शर्मा ने यह निर्देश जयपुर जिम एंड फिटनेस सेंटर की याचिका पर दिए। याचिका में कहा कि 4 अप्रैल को प्रमुख गृह सचिव ने कोरोना संक्रमण रोकने का हवाला देते हुए आदेश जारी कर प्रदेश के जिम और फिटनेस सेंटर्स को बंद कर दिया। जबकि कोरोना संक्रमण को रोकने में शरीर की फिटनेस और इम्युनिटी सहायक होती है।
जिम में एक्सरसाइज करने से फिटनेस और इम्युनिटी बढ़ती है लेकिन फिर भी राज्य सरकार ने जिम को बंद करने का आदेश दिया है, जबकि शादी-समारोह और धार्मिक व राजनीतिक बैठकों व समारोह के लिए लोगों की संख्या तय कर आयोजन की मंजूरी दी है। राज्य सरकार का यह आदेश मनमाना है, जिम में एक बार में सीमित संख्या में ही लोग उपस्थित रहते हैं। बिना सर्वे ऐसा आदेश निकालना गलत है। इसलिए राज्य सरकार के 4 अप्रैल के आदेश को रद्द कर जिम खोलने की मंजूरी दे।
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.
0 Comments