विधायक शर्मा ने सामोद में अरावली पहाड़ी पर की एनीकट बनाने के लिए जगह चिन्हित

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

चौमूं (संस्कार न्यूज़) अरावली पहाड़ियों पर स्थित सामोद, महारकलां और महामाया बन्दोल में एनीकट निर्माण के लिए आज विधायक रामलाल शर्मा एवं सिंचाई एवं वन विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर जगह चिन्हित की गई। 

इस संबंध में जयपुर जिला कलेक्टर कार्यालय पर आयोजित हुई बैठक में सामोद की अरावली पहाड़ियों पर छोटे-छोटे एनीकट बनाकर वाटर रिचार्ज करने का निर्णय लिया गया था, जिसमें पहाड़ी पर दो करोड रुपए की लागत से छोटे एनीकटो के प्रस्ताव बनाए जाएंगे। जिसकी कार्यकारी एजेंसी वन विभाग और कार्य का तकनीमा सिंचाई विभाग को बनाने का कार्य सोंपा गया था। उक्त कार्य के लिए विधायक कोष से राशि खर्च की जाएगी। 

मीटिंग में जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा द्वारा वन एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दिए गए निर्देश के अनुसार आज जगह चिन्हित कर एनीकट बनाने के लिए प्रस्ताव हेतु मौका निरीक्षण किया गया। विधायक शर्मा ने बताया कि 3 एनीकट सामोद, 2 एनीकट महार और 2 एनीकट महामाया बंदोल में बनाने के लिए जगह चिन्हित की गई है और शेष स्थानों पर भी जल्द मौका देखकर जगह चिन्हित की जाएगी।

इस दौरान सिंचाई विभाग सहायक अभियंता अनिल चौधरी, एसीएफ नार्थ ओ.पी. शर्मा, चौमूं रेंजर वन विभाग गिरधारी सिंह राठौड़, पूर्व सरपंच दिनेश चतुर्वेदी, महेश यादव, बल्लू सैनी, लालचंद, राजेन्द्र कुमावत आदि उपस्थित रहे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


Post a Comment

0 Comments