राजस्थान बोर्ड ने जारी किया 8वीं परीक्षा का नया Time Table

 जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

जयपुर (संस्कार न्यूज़)  8वीं बोर्ड में पढ़ने वाले करीब साढ़े 12 लाख बच्चों को प्रदेश सरकार की ओर से राहत दी गई है | अब नौनिहालों को भीषण गर्मी में परीक्षा देने नहीं जाना पड़ेगा | कार्यालय निदेशक प्रारंभिक शिक्षा एवं पंचायत राज विभाग की ओर से 8वीं बोर्ड परीक्षा का संशोधित टाइम टेबल जारी कर दिया गया है 8वीं बोर्ड की परीक्षा अब सुबह 8.30 बजे से 11 बजे की शिफ्ट में होगी, तो वहीं 8वीं बोर्ड की परीक्षा 5 मई से 29 मई तक आयोजित होगी|



शिक्षा विभाग की ओर से 8वीं बोर्ड का परीक्षा कार्यक्रम संशोधित टाइम टेबल में पूरी तरह से बदल दिया गया है | 31 मार्च को पहले जारी टाइम टेबल के अनुसार परीक्षा जहां पहले 6 मई से शुरू होनी थी तो वहीं, अब 8वीं बोर्ड की परीक्षा की शुरूआत 5 मई से होगी |

5 मई को पहला पेपर अंग्रेजी का होगा तो वहीं 11 मई को होने वाला हिंदी का पेपर अब 9 मई रविवार को होगा | इसी तरह 15 मई को होने वाला गणित के पेपर अब 12 मई को होगा | परीक्षा के तहत विज्ञान के पेपर में अब 11 दिनों का अंतराल दिया गया है  पहले जहां विज्ञान का पेपर 19 मई को होना था तो वहीं अब ये पेपर 24 मई को आयोजित होगा | सामाजिक का पेपर 28 मई और तृतीय भाषा का पेपर 29 मई को आयोजित होगा |



31 मार्च को जारी टाइम टेबल में 8वीं बोर्ड परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से 4.30 बजे किया गया था | जिसके बाद अभिभावकों और शिक्षकों ने इस समय का विरोध किया था, दरअसल, प्रदेश में इस समय भीषण गर्मी का प्रकोप देखा जा रहा है और मई में गर्मी अपने चरम पर रहती है | ऐसे में शिक्षकों ने इसका विरोध किया था, इसी विरोध के चलते शिक्षा विभाग को 8वीं बोर्ड परीक्षा के समय में बदलाव करना पड़ा |

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.




Post a Comment

0 Comments