18+ के टीकाकरण के लिए पहले ही दिन हुए 1.33 करोड़ रजिस्ट्रेशन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

नई दिल्ली (संस्कार न्यूज़) कोविन पोर्टल पर बुधवार शाम 4 बजे से 18 से 44 साल के लोगों के टीकाकरण का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। इसके लिए पहले दिन 1.33 करोड़ लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया। शुरुआती दो घंटे में ही 5 करोड़ लोग Cowin.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कराने आ गए थे। इससे सर्वर क्रैश हुआ तो लोगों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा।



जिनका रजिस्ट्रेशन हो भी गया, उनमें से ज्यादातर को पूरी जानकारी नहीं मिली। कई लोगों को टीकाकरण की तारीख नहीं बताई गई तो कई को मई के बजाय अगस्त की तारीख मिली। जिन्हें तारीख मिली उनमें से कई को ये नहीं बताया गया कि उन्हें किस सेंटर पर कौन सी वैक्सीन मिलेगी। सरकारी सूत्रों ने बताया कि कई राज्यों ने अभी सेंटर्स की लिस्ट और वैक्सीन की उपलब्धता की जानकारी नहीं दी है।



कोविन पर 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन के रजिस्ट्रेशन के लिए https://selfregistration.sit.co-vin.in/ जैसे कुछ फेक लिंक भी चल रहे हैं। हालांकि, सरकार साफ कर चुकी है कि इसके लिए रजिस्ट्रेशन सिर्फ कोविन, आरोग्य सेतु और उमंग ऐप पर ही होंगे।

 हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments