सरकार भर्तियों को लटकाने और बेरोजगारो को भटकाने का काम कर रही है -रामलाल शर्मा

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

चौमूं (संस्कार न्यूज़) भारतीय जनता पार्टी द्वारा 6 से 14 तारीख तक प्रदेश के अंदर कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों के लेकर एक जन जागरण अभियान की शुरुआत की गई है। जिसके तहत आज जनप्रतिनिधियों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

हल्ला बोल कार्यक्रम के माध्यम से भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा भी लोगों से रूबरू हुए। विधायक रामलाल शर्मा ने कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों पर हमला बोलते हुए कहा कि यह यह एक ऐसी सरकार है जो 5 साल के कार्यकाल में से 2 साल में ही जनता का विश्वास खो चुकी है कांग्रेस ने जन घोषणा पत्र में संपूर्ण कर्जमाफी का वादा करके सत्ता पर काबिज हुई परंतु  बाद में बेरिकेट लगाकर सिर्फ 2 लाख रुपयों का कर्जा को-ऑपरेटिव बैंकों का माफ् करने का फैसला लिया गया। और जैसा की विदित है कि कोऑपरेटिव सोसाइटी से किसानों को 40-60 हजार रुपए तक की राशि का ऋण दिया जाता है और राज्य सरकार 2 लाख का कर्ज माफ करने की वाहवाही लूट रही है। सरकार द्वारा किए गए वादे के इंतजार में आज भी लाखों किसान बैठे हैं, और कई किसान तो आज डिफाल्टर घोषित हो गए हैं और आगे जब वह दिन के लिए जाएंगे तो उन्हें और ऋण नहीं दिया जाएगा। पूर्ववर्ती सरकार द्वारा प्रदेश के 700000 किसानों को डिफाल्टर होने के उपरांत प्रशस्ति पत्र देकर दोबारा ऋण देने का काम किया था परंतु इस सरकार में डिफाल्टर हुए किसानों को दोबारा ऋण दिलाने का काम नहीं किया। इसके अलावा आए दिन सरकार किसानों की लाखों रुपए की वीसीआर भरवा कर किसानों के साथ कुठाराघात करने का काम कर रही है। 

 उन्होंने बेरोजगार युवाओं की बात करते हुए कहा कि सरकार 3500 रुपये भत्ता देने की घोषणा करके सत्ता में आई थी परंतु आज सरकार युवाओं को धोखा देने का काम कर रही है। कांग्रेस सरकार द्वारा पिछले 2 सालों के अंदर सिर्फ 13 हजार पदों की भर्ती करने की बात कही की गई है। सरकार सिर्फ लोक लुभावनी बातें करती है और यथार्थ के अंदर कोई परिणाम निकल कर नहीं आता है। सरकार भर्तियों को लटकाने और बेरोजगार युवाओं को भटकाने का काम कर रही है। आज राजस्थान क्राइम के मामलों में देश में प्रथम स्थान पर आ चुका है जिसमें महिला उत्पीड़न, बलात्कार, गैंगवार, भू माफिया, खनन माफिया आदि की घटनाएं आम हो चुकी है। आज राजस्थान में पुलिस का भय धीरे-धीरे खत्म होता जा रहा है और एक जंगलराज की स्थापना होती जा रही है। उन्होंने भारत सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि सुधार बिलों पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि कृषि सुधार बिल किसानों के हित में है। राजस्थान की सरकार किसानों को बाजरा खरीदने का काम भी नहीं करती है और किसानों को मजबूरन हरियाणा में जाकर बाजरा बेचना पड़ता है। इसके अलावा सीकर के अंदर किसानों को नकली बीज वितरित करने का काम भी ये सरकार करती है। 

 उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा गौरव पथ, मिसिंग लिंक सड़के, कृषि बोर्ड द्वारा सड़के, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, अन्नपूर्णा योजना, जल स्वावलंबन योजना, निर्माण श्रमिक योजना, प्रत्येक ग्राम में उच्च माध्यमिक विद्यालय खोलने की योजना सहित  शिक्षकों को पदोन्नति करने जैसे कई जनकल्याणकारी कार्य किये थे जिन्हें इस सरकार ने बंद करने का काम किया है। संविदा कर्मियों को नियमित करने का वादा करके सत्ता में आई सरकार आज वादाखिलाफी कर रही है और सरकार द्वारा पंचायत सहायकों और पैराटीचर्स को नियमित नहीं करने का फैसला,सरकार की मानसिकता को दर्शाता है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और पोषाहार बनाने वाली महिलाओं की समस्याओं को भी सरकार दरकिनार कर रही है। सरकार प्रत्येक मोर्चे पर विफल साबित हुई है। सरकार कोरोना के दौरान भी भ्रष्टाचार करने में लगी रही और आज एसीबी की टीम द्वारा आए दिन खुलासे किए जा रहे हैं। सड़क से सदन तक हमने सरकार का ध्यान आम जनता की जनकल्याणकारी योजनाओं की ओर दिलाने का भरकस प्रयास किया परंतु अभी तक सरकार आंखें बंद करके सत्ता के मदहोश में खोई हुई है।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


Post a Comment

0 Comments