ई-मित्र संचालकों में मचा हडकंप

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

जयपुर (संस्कार न्यूज़) ई-मित्र कियोस्कों पर अवैध वूसली का व्यापार दिनों दिन फल-फूल रहा है | लोग सालों से पीड़ित हैं और लगातार प्रशासन को वसूली से बचाने की गुहार करते रहे | लेकिन जब अब लोगों का गुस्सा फूटने लगा, तो जिला प्रशासन नींद से जागा | जयपुर शहर सहित जिलेभर में ई मित्र कियोस्क पर स्टिंग शुरू हुआ | एकाएक इस कार्रवाई से चलते कियोस्क संचालकों पर खलबली मच गई | इस बीच अफसर बोगस उपभोक्ता बनकर पहुंचे | इस दौरान 2918 ई मित्रों की जांच की गई जिसमें 893 ई मित्रों पर गड़बड़ी पाई गई |

दरअसल, जयपुर शहर सहित जिले भर में ई मित्र कियोस्क पर लगातार अवैध वसूली की मिल रही शिकायतों के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया | संभागीय आयुक्त डॉक्टर समित शर्मा के निर्देश के बाद अधिकारी जयपुर जिले के करीब 3 हजार से ज्यादा ई-मित्रों किसोस्कों पर बोगस ग्राहक बनकर पहुंचे | यहां रेट से ज्यादा वसूलते हुए ई-मित्र कियोस्क संचालक मिले | DOIT के एसीपी रितेश शर्मा ने बताया की निरीक्षण के दौरान 855 ई-मित्र केन्द्रों पर रेट लिस्ट नहीं लगे होने पर निर्धारित राजधरा एप के माध्यम से 46 हजार 288 रुपए पेनल्टी लगाई गई और 38 ई-मित्र केंद्रों पर नीयत राशि से अधिक राशि वसूलने के मामले पाए गए | 

शर्मा ने बताया की इस पर पर दोषी ई-मित्र केंद्रों को चिन्हित कर नोटिस जारी कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है | जांच के दौरान निर्धारित शुल्क से अधिक राशि की वसूली, नवीनतम रेट लिस्ट नहीं लगाने व आवेदक की सूचनाओं को मोबाइल नंबर, ई-मेल में सही फीड नहीं करने की शिकायतें मिली हैं |

दरअसल, ई मित्र कियोस्क पर लगाम लगाने के लिए संभागीय आयुक्त डॉक्टर समित शर्मा ने बीडीओ, तहसीलदार, एसडीएम और एडीएम को ई-मित्रों पर जाकर जांच करने के निर्देश दिए थे | जिस पर अधिकारी खुद बोगस ग्राहक बनकर ई मित्र पर पहुंचे, जहां तीन दर्जन से ज्यादा ई-मित्र संचालकों ने उन्हें तय राशि से ज्यादा शुल्क बताए |  इस दौरान अधिकारियों ने वीडियो और फोटो भी लिए | हालांकि, इस कार्रवाई से ई-मित्र संचालकों में खलबली मच गई |

अधिकारियों की मानें तो जिस सेवा के 30 से 40 रुपए बनते हैं, उस सेवा के ई-मित्र संचालक 200 से ज्यादा रुपए की मांग करते नजर आए, जिसे देखकर अधिकारी भी हैरानी में पड़ गए | शर्मा ने बताया की ई-मित्र पर नवीनतम रेट लिस्ट नहीं लगाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी | ई-मित्र धारकों को निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया गया कि किसी भी सरकारी योजना में आवेदक की सही सूचना पोर्टल पर फीड की जाए और उनके ही मोबाइल नंबर व ई-मेल ID ही फीड किए जाएं, जिससे आवेदक को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो|

बहरहाल, जयपुर जिले में सबसे ज्यादा कोटपूतली और माधोराजपुरा में तय रेट से ज्यादा वसूली करने के मामले सामने आए तो वहीं बस्सी, गोविंदगढ, जालसू और कोटपूतली में सबसे ज्यादा ई-मित्र कियोस्क संचालकों ने रेट लिस्ट ही नहीं लगा रखी | जिससे उपभोक्ताओं को तय दरों की जानकारी ही नहीं मिल सके | औचक निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क लेना व सही जानकारी पोर्टल में सही फीड करवाना है | जानबूझ कर लापरवाही अनियमितता करने वाले ई-मित्रों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments