महाराष्ट्र सरकार का बड़ा ऐलान, नागुपर में 15 मार्च से 21 मार्च तक पूर्ण लॉकडाउन

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

नागपुर (संस्कार न्यूज़) देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं। जिसमें पहले की तरह महाराष्ट्र में सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना के मामलों को देखते हुए राज्य की उद्धव सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए नागपुर (Nagpur) में 15 मार्च से 21 मार्च तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी है।

आपको बता दें की नागपुर में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1,513 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद नागपुर शहर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर  2 लाख 43 हजार 726 तक पहुंच गया है। अब तक यहां 4 हजार 877 लोगों की मौत भी दर्ज की जा चुकी है।

दिलचस्प बात यह है कि ठीक एक साल पहले, इसी दिन नागपुर में पहला COVID मरीज पाया गया था। महाराष्ट्र में बुधवार को 13,659 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए, जो देश के दैनिक नए मामलों का लगभग 60 प्रतिशत है। विशेष रूप से, महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु सहित छह राज्यों ने पिछले 24 घंटों में  कोरोनावायरस मामलों में 85.91 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। 

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्‍या बढ़कर 22 लाख 52 हजार 57 तक पहुंच चुकी है। बता दें कि राज्‍य में पिछले साल 8 अक्‍टूबर को कोरोना संक्रमण के 13 हजार 395 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी। उसके बाद से दैनिक मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी। बुधवार को कुल 9,913 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके थे, जिसके बाद संक्रमण के बाद ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा  20,99,207 तक पहुंच गया था। राज्‍य में अभी 99 हजार लोग सक्रिय बताये गए हैं। 

देश में ढाई माह बाद दर्ज हुए सबसे अधिक मामले

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार,  बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1 करोड़ 12 लाख 85 हजार 561 तक पहुंच चुके हैं। इनमें से 19 लाख 38 हजार 146 लोग स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। देश में सक्रिय मामलों की संख्‍या बढ़कर 1 लाख 89 हजार 226 तक पहुंच चुकी है।


 

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments