बाय के राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय में मनाया वार्षिक उत्सव

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / विजेंद्र सिंह दायमा 

सीकर (संस्कार न्यूज़) राजस्थान सरकार  के आदेश  एवं दिशा निर्देशानुसार राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय बाय मे वार्षिक उत्सव संकल्प  2021 के नाम से मनाया गया | विभागीय प्रतिनिधि के रूप में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दातारामगढ़ नानू राम जाट उपस्थित रहे | 

इस अवसर पर बाय पी ई ई ओ रजनीश शर्मा، पूर्व सरपंच गजानंद शर्मा, नेमीचंद कुमावत ,बाय सरपंच मुकेश खांडल,केसर गोठवाल ,फूल मोहम्मद,किशन , दिनेश रणवा,सुमन वर्मा,प.स. सदस्य नीतू , बाय एसबीआई बैंक प्रबंधक राम अवतार वर्मा, हनुमान प्रसाद सिंघल, झूथा राम मौर्य सहित शिक्षक गण एवं अभिभावक गण उपस्थित थे |

वार्षिक उत्सव में अलका खु़ंटेटा अहमदाबाद, प्रभु दयाल वेद सीए जयपुर, प्रह्लाद कानूनगो दिल्ली,राधेश्याम खुटेटा अहमदाबाद ,दिलीप खंडेलवाल भुवनेश्वर सहित अनेक प्रवासी भी उपस्थित रहे | प्रवासी बंधुओं ने विद्यालय भवन में पांच कमरे बनाने के लिए बजट की घोषणा की |  

गार्गी पुरस्कार प्राप्त विद्यालय की होनहार बालिकाओं को चांदी के सिक्के, प्रतीक चिन्ह एवं नगद इनाम देकर सम्मानित किया गया |  विद्यालय में बेहतरीन स्टेज बनाने वाले जोधा राम बगड़िया एवं विद्यालय को 21 कुर्सियां प्रदान करने वाले सागर फौजी को भी सम्मानित किया गया | विद्यालय के सौ परसेंट बोर्ड परीक्षा का परिणाम देने वाले शिक्षकों को राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील की ओर से चांदी का सिक्का देकर सम्मानित भी किया | विद्यालय की अध्यापिकाओ द्वारा बेहतरीन अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं को नगद इनाम देकर सम्मानित किया गया | रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए  | संस्था प्रधान प्रकाश सिंह  बारेठ  ने सभी का आभार व्यक्त किया  |

कार्यक्रम में पूर्व विद्यार्थी व शिक्षिका सीता मौर्य को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया | चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रभु दयाल  वेद ने संस्कृति एवं संस्कार युक्त शिक्षा पर बल दिया एवं शीघ्र ही जीवन का लक्ष्य तय करने की प्रेरणा दी। पूर्व में विद्यालय का भवन बनाने वाली स्वर्गीय शारदा देवी जी का सादर नमन करते हुए याद किया |

इस अवसर  पर विद्यालय के  गोपाल लाल,भंवरलाल، छीतर मल ، नरोत्तम कुमार वर्मा ، प्रकाश चंद शर्मा،सत्यनारायण वर्मा ، पिंकी वर्मा ، ललिता कुमावत ،गीता ، मनीषा कुमारी،सुरेश कुमार सिंघल ، सरवन कुमार धायल  सहित शिक्षक गण उपस्थित रहे |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments