अपना लक्ष्य ऊँचा रखे , निरन्तर अपना मूल्यांकन करे - सुराणा

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

चौमूं (संस्कार न्यूज़) हम अपनी सोच और लक्ष्य ऊँचा रखेंगे तो सफलता का स्तर भी उतना ही उत्कृष्ठ व श्रेष्ठ होगा । साथ ही इसका निरन्तर मूल्यांकन भी करते रहना होगा । अध्ययन के साथ हमे अपनी रुचियों को भी समय देते रहना चाहिये । सकारात्मक सोच के साथ निरन्तरता एवं धैर्य भी सफलता का मूलमंत्र है | यह बात आई.ए.एस. अभिषेक सुराणा उपखण्ड अधिकारी चौमू ने नेहरू युवा केन्द्र (युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार ) एवं समुत्कर्ष युवा विकास नवयुवक मंडल संस्थान के तत्वाधान में आयोजित "प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी हेतु " "दिशा एवं दशा " कार्यशाला में मुख्य वक़्ता के रूप में बोलते हुए शारदा सार्वजनिक पुस्तकालय बापू बाजार में कही । 

वही आर.पी.एस. संदीप सारस्वत वृताधिकारी गोविंदगढ़ ने प्रतिभागियों से कहा कि पाठ्यक्रम के अनुसार लक्षयबद्ध होकर चयनित पाठ्यसामग्री का अध्ययन हमे सफलता दिलाता है । दोनो ही वक्ताओं ने कहा कि अध्ययन के साथ हमे सामाजिक सरोकारों से जुड़े हुए रचनात्मक कार्यो में सहभागी बनना चाहिए ।ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए इस तरह की कार्यशाला अत्यधिक प्रेरणास्पद बताते हुए , इसे श्रंखलाबद्ध रूप से आगे जारी रखने की बात कही । इससे पूर्व अतिथियों ने सरस्वती माता  की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया और दीप प्रज्वलित किया । 

कार्यशाला में विभिन्न गाँवो के प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं ने इस क्षेत्र में आने वाली समस्याओं के समाधान हेतु अपनी जिज्ञासाओ को वक्ताओं के सामने रखा जिसका वक्ताओं ने सहज रूप से समाधान किया । 

इस अवसर पर शिक्षाविद अनुज कुमार यादव , दीपक कुमार रावत , गोविन्द नारायण शर्मा , हितेश पारीक , मोहित सैन सहित अनेक प्रबुद्ध जन एवं प्रतिभागी उपस्थित रहे ।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments