ग्राम पंचायत मंडा भिंडा में हुआ भव्य सम्मान समारोह

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

चौमूं (संस्कार न्यूज़) ग्राम पंचायत मंडा भिंडा में सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें नगरपालिका के नवनिर्वाचित चेयरमैन विष्णु कुमार सैनी, मंडा रीको इंडस्ट्रीज एसोसिएशन व महिला दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मंडा भिंडा अगुणी की ढाणी, रोहित जी की ढाणी व रमडो की ढाणी की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का सम्मान किया गया। इसके साथ ही सिलाई प्रशिक्षण का समापन समारोह भी आयोजित किया गया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोविंदगढ़ सीईओ संदीप सारस्वत, विशिष्ट अतिथि गोविंदगढ़ एसएचओ रामकिशोर शर्मा रहे। 

सारस्वत ने कहा कि महिलाएं प्रशिक्षण लेकर खुद तो इसका लाभ उठाएंगी ही साथ ही अन्य महिलाओं को भी प्रशिक्षण देकर समाज उत्थान में सहयोग प्रदान करेगी | इस कार्यक्रम में तीन महिला डेयरियों की कार्यकारिणी में उपस्थित है |  यह महिला उत्थान का जीता जागता उदाहरण है। महिलाएं आगे बढ़ेगी तो देश आगे बढ़ेगा। 

चेयरमैन सैनी ने कहां की मंडा भिंडा प्रगति के रास्ते पर है जो बड़े-बड़े उद्योग यहाँ लग रहे हैं। मंडा रीको एसोसिएशन अध्यक्ष सौरभ बैराठी ने कहा कि ग्राम पंचायत मंडा भिंडा हमेशा उद्योग बढ़ाने हेतु सहयोग प्रदान करती आई है |  

उपाध्यक्ष सोम प्रकाश गर्ग ने ग्राम पंचायत में एक वाटर कूलर लगाने की घोषणा की‌। भामाशाह कल्याण मल मीणा, गिरधारी मीणा, नारू मीणा, राम मीणा, मोहन लाल मीणा ने अपनी निजी भूमि में से राजकीय प्राथमिक संस्कृत विद्यालय हेतु 300 वर्ग मीटर भूमि दान करने की घोषणा की। 

भामाशाह ठाकुर रणकार सिंह नाथावत, रामकिशोर यादव का भी सम्मान किया गया, इस मौके पर सरपंच सरिता जोशी ने अतिथियों का सम्मान किया। 

क्या आपने पढ़ा -निया शर्मा का व्हाइट ट्रांसपेरेंट साड़ी में दिखा ये अंदाज !!  

इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष हरिनारायण यादव, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष कृष्णकांत जोशी, एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष हरीश, अध्यक्ष प्रमोद मीणा, पार्षद सायर मल माली, महेश यादव, धर्मेंद्र यादव, उपाध्यक्ष रामकिशोर मेला, उपसरपंच रघुवर दत्त, डेयरी महिला अध्यक्ष सुशीला मीणा, विमला देवी, ममता देवी, पूर्व वार्ड पंच श्रीराम स्वामी, पंच कमलेश मीणा, राकेश वर्मा, सीताराम स्वामी, विमला स्वामी, केसरमल पन्ना, जीवन राम, सरवन कुमार बुनकर, श्रवण चायवाला, अशोक तिवारी, नरेंद्र सेन, गोपाल यादव, भगवान सहाय मीणा, केसरमल बुनकर, राजू सिंह राठौड़, कालूराम मीणा, नंदा राम मीणा, किशनलाल स्वामी, सुभाष शर्मा, ताराचंद जागीड, लख्मी चंद यादव, गोपाल मीणा, मोतीराम मीणा, बाबूलाल मीणा, कल्याण मीणा, राजू यादव, विनोद जांगिड़, कैलाश खोखर, ताराचंद यादव, लल्लू राम यादव, कृष्ण यादव, अनु सिंह, पवन यादव, ओम प्रकाश सेन के साथ सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रही। 


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments