सामाजिक सरोकार में स्काउट गाइड प्रवृति अग्रणी

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

उदयपुर (संस्कार न्यूज़) सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में स्काउट गाइड प्रवृति अपनी अग्रणी भूमिका अदा कर रहा है। यह उदगार रायन इंटरनेशनल स्कूल, उदयपुर में आयोजित स्पोर्ट्स एवं स्काउट, गाइड डे के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पद से बाबू सिंह राजपुरोहित ने कहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेंद्र कुमार पांडे ओर विशिष्ठ अतिथि विजय लक्ष्मी वर्मा सी ओ गाइड रहे। 

अध्यक्षीय पद से संबोधित करते हुए सुरेंद्र कुमार पांडे सी ओ स्काउट ने कहा कि टीम भावना से खेले जाने वाले सभी खेल हमें जीवन में हमेशा नयी ऊंचाईयों की ओर ले जाने ओर सौहार्दता को बढावा देते हैं। विशिष्ठ अतिथि विजय लक्ष्मी वर्मा सी ओ गाइड ने  कहा कि कोविड 19 लोक डाउन अवधि में स्काउट गाइड की उल्लेखनीय सेवाऐं एवं सहयोग रहा है।

कार्यक्रम की शुरुआत में कब, बुलबुल, स्काउट गाइड ने बडी सलामी, वीर गर्जना ओर गार्ड आफ ओनर से अतिथियों का स्वागत किया। विधालय की प्राचार्य नेहा जोशी ने शाब्दिक स्वागत किया वंही आभार शालिनी आजाद गाइडर ने प्रकट किया। 

इस अवसर पर विद्यालय की गाइडर शालिनी आजाद ने विद्यालय में संचालित कब बुलबुल स्काउट गाइड गतिविधियों,नेशनल ग्रीन कोर योजनान्तर्गत इको क्लब वाटिका ओर रिकार्ड, वर्ष पर्यंत की जाने वाली गतिविधियों का  अवलोकन करवा कर ब्यौरा प्रस्तुत किया।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments