महँगी बिजली पर आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

जयपुर (संस्कार न्यूज़) आम आदमी पार्टी द्वारा महंगी बिजली पर वैशाली नगर में प्रदर्शन किया गया । जिला अध्यक्ष जवाहर शर्मा ने बताया कि उपाध्यक्ष विनीत शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान में महँगी बिजली के विरोध में आप कार्यकर्ताओ ने प्रदर्शन किया । राजस्थान में बिजली अन्य राज्यों की तुलना में काफी महंगी है । बिल में कई तरह के शुल्क व चार्ज भी जुड़े होते है जिससे बिल और अधिक आता है । इससे आम उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है । वहीं दिल्ली की आप सरकार द्वारा 200 यूनिट तक फ्री बिजली दी जाती है, दिसंबर 2020 में ही लगभग 38 लाख उपभोक्ताओं के शून्य बिल आये है जो कि दिल्ली के कुल उपभोक्ताओं का लगभग 75% प्रतिशत है । 201 से 400 यूनिट तक बिल में 800 रु तक की छूट सरकार की तरफ से दी जाती है । आप नेता भूपेंद्र गुप्ता ने बताया कि झोटवाड़ा विधानसभा सचिव तेजसिंह बोर्डिया के नेतृत्व में सदस्यता अभियान भी चलाया गया जिसमें लोगो ने काफी रुचि ली व पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।

इस दौरान जिला अध्यक्ष जवाहर शर्मा, उपाध्यक्ष विनीत शर्मा, सचिव कुमुद सिंघल, आप नेता अंकुश गुप्ता, झोटवाड़ा विधानसभा उपाध्यक्ष अशोक वर्मा, सचिव तेजसिंह बोर्डिया, आई टी प्रभारी राहुल सक्सेना, महिला मोर्चा उपाध्यक्ष रईसा पठान, सचिव रेखा गुलाटी, उप सचिव रेणुका शर्मा, उप सचिव ग्रामीण पिंकू देवी, एस सी एस टी अध्यक्ष भरत सारवान, जिला उपसचिव सतीश नरुका,  मालवीय नगर सचिव पवन शर्मा, वार्ड उपाध्यक्ष विकास दुआ, हाथोज अध्यक्ष सुरेश भार्गव, खटवाड़ अध्यक्ष रामसिंह, वार्ड अध्यक्ष राजेश शर्मा, हाथोज अध्यक्ष सुरेश भार्गव, वरिष्ठ आप नेता अंकित गोयल, कृष्णमूर्ति शुक्ला आदि मौजूद थे ।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments