शास्त्रीजी को उनकी सादगी और ईमानदारी के लिये पूरा भारत श्रद्धापूर्वक याद करता है - सैनी

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार न्यूज़) शहर के मोरीजा रोड पर स्थित कांग्रेस कार्यालय गोठवाल भवन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भारत के दूसरे प्रधानमंत्री व भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर उनके चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की गई। 


चेयरमैन विष्णु कुमार सैनी ने बताया कि उनकी साफ सुथरी छवि के कारण ही उन्हें 1964 में देश का प्रधानमन्त्री बनाया गया। उन्होंने अपने प्रथम संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि उनकी शीर्ष प्राथमिकता खाद्यान्न मूल्यों को बढ़ने से रोकना है और वे ऐसा करने में सफल भी रहे। शास्त्रीजी ने जय जवान-जय किसान का नारा दिया। इससे भारत की जनता का मनोबल बढ़ा और सारा देश एकजुट हो गया। उनकी सादगी, देशभक्ति और ईमानदारी के लिये आज भी पूरा भारत श्रद्धापूर्वक याद करता है।

इस मौके पर सेवादल जिला अध्यक्ष लल्लूराम सैनी, उपाध्यक्ष किरण शर्मा, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष कृष्णकांत जोशी, सरपंच संघ अध्यक्ष मदनलाल टोडावता, मांगीलाल बलेसरा, छात्रसंघ अध्यक्ष चंद्रकला नागौरी, राजकुमार शर्मा, पार्षद सीताराम जीतरवाल, उत्तम गोठवाल, इमामुद्दीन कुरेशी, अशोक रच्छौया, रमेश चंद्र सैनी, राधे चौधरी, दीपक योगी, पवन चोपड़ा, सुभाष सैनी, छितरमल बबेरवाल, रवि बागोरिया, अजय जाटावत, एमडी भदला, राजेंद्र हिंगोनिया, अर्जुन सोकरिया, पवन वर्मा, कालू खटीक, मनोज दीक्षित, अर्जुन हरितवाल, डॉ. नरसी लांबा, कानाराम तुन्दवाल, मनीष सैनी, मास्टर श्याम शर्मा, सरवन बागड़ी, राकेश इंदौरा सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने शास्त्री के पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments