राखी सावंत ने किया बड़ा खुलासा !!

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी

मुंबई (संस्कार न्यूज़ ) बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कही जाने वाली अभिनेत्री राखी सावंत इन दिनों बिग बॉस हाउस में लोगों का मनोरंजन कर रही हैं। राखी यहां पर अपनी अतरंगी बातों और अनोखे अंदाज से लोगों का दिल जीत रही हैं। लेकिन इसी बीच राखी कई बार अपनी निजी जिंदगी के बारे में भी बात करती रहती हैं। हाल ही में राखी ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें शो के दौरान बताई हैं।


बिग बॉस के दौरान राखी गार्डन एरिया में राहुल के साथ बैठी होती हैं। इस दौरान राखी अपनी जिंदगी के बारे में कई सारी बातें करती हैं। राखी यहां राहुल को बताती हैं कि उनकी शादी इतने सालों तक क्यों नहीं हो पाई थी। उनके नाचने का उन पर और उनके परिवार पर क्या प्रभाव पड़ा है। इन सारी बातों के राखी ने साझा किया है।


दरअसल राखी और राहुल गार्डन एरिया में बैठकर बातें कर रहे होते हैं। इसी दौरान राखी बोलती हं, 'देख मेरे टांके, मेरे मामा बचपन में मुझे मारते थे। अब वो जिंदा नहीं हैं। हम लोगों को बालकनी में खड़े होने तक की परमिशन नहीं थी। आईब्रो, वैक्सिंग जैसी चीजें कराने की मेरे घर में महिलाओं को परमिशन नहीं थी। पता नहीं कैसे लोग थे यार।'

इस पर राहुल उनसे पूछते हैं कि 'तुम्हारे मामा और पापा दोनों ऐसा करते थे? और मम्मी उन्हें सपोर्ट करती थीं?' राहुल की बात का जवाब देते हुए राखी कहती हैं, 'तब घर की औरत को बोलना मना था। अब चीजें बदल गई हैं। मेरे लिए इतने सारे रिश्ते आए पर सब चले गए क्योंकि मैं डांसर हूं। हम बॉलीवुड में होते हैं तो लोग जज करते हैं कि हम कैरेक्टरलेस हैं। बॉलीवुड में होना गुनाह है क्या? डांसर होना गुनाह है क्या?'

राखी की इन बातों को राहुल भी गौर से सुनते हैं और प्रतिक्रिया भी देते हैं। बता दें कि राखी सावंत बिग बॉस के घर में सभी का खूब एंटरटेनमेंट कर रही हैं। शो में कंटेस्टेंट के साथ ही दर्शक भी उन्हें खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं खबरें ऐसी भी हैं कि शो में राखी सावंत के पति रितेश भी शो में कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री करने वाले हैं।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 9929701157.



Post a Comment

0 Comments